जमशेदपुर।
जिला मुख्यालय के समक्ष पिछले तीन दिनों से तुरामदिह विस्थापित समिति द्वारा अनशन जारी है परंतु तीन दिनों बाद भी इनके मांगो पर कोई भी पहल नही की गई है ।
अनशन कर रहे विस्थापितों कहना कि उन्होंने राष्ट्र हित को ध्यान में रखते हुए यूसीआईएल को अपनी जमीन दी थी , परंतु आज वहां के विस्थापित अपने मौलिक अधिकारों से ही वंचित हैं । आज भी विस्थापितों के आश्रितों को नौकरी नही मिली है ओर वे दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर है । अनशन पर बैठे लोगों के अनुसार अब आर पार की लड़ाई है और जब तक उनके मांगो पर ठोस पहल नही होगा तब तक उनका अनशन जारी रहेगा
Comments are closed.