जमशेदपुर।
71 वें स्वतंत्रता दिवस पर जमशेदपुर के टाटा मोटर्स कंपनी की ओर से टेल्को के मुलगावकर स्टेडियम में झंडोतोलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां टाटा मोटर्स के प्लांट हेड ए बी लाल ने झंडोतोलन किया। इस अवसर पर क्षेत्र के कइ गणमाण्य लोग मौजुद थें।
प्लांट हेड ए बी लाल ने सबसे पहले परेड का निरीक्षण किया। जिसके बाद ए बी लाल ने झंडोतोलन किया. वहीं कंपनी के सिक्यूरिटी एवं क्षेत्र के कइ स्कूलों के बच्चों ने परेड निकाला। परेड की सलामी टाटा मोटर्स के प्लांट हेड ए बी लाल ने लिया. इस परेड में मुखबधिर बच्चे भी शामिल हुए। परेड देख कर सभी गर्व से फूले नहीं समा रहें थें।
टाटा मोटर्स प्लांट हेड ने कहा कि 71 वें स्वतंत्रता दिवस को शहर वासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमे अपने शहिदों पर गर्व है। जिनके कारण ही हम खुले आजादी में सांस ले रहें है।उन्होंने कहा कि हमे अपने देश को आगे बढ़ाने के लिए देश के कदम से कदम मिला कर चलने की आवश्यक्ता है ।
Comments are closed.