मधेपुरा (चौसा):-विदेशी शराब के साथ तीन गिरफ्तार भेजा गया जेल

52
AD POST

कुंजबिहारी शास्त्री,

AD POST

मधेपुरा।

आखिर कब तक होती रहेगी पुलिस और शराब कारोबारी में आँख मिचौली का खेल जी हा में बात कर रहा हू चौसा पुलिस की जो हर तीसरे चौथे दिन कहीं न कहीं शराब की बड़ी खेप शराब कारोबारी को पुलिस गिरफ्तार करती है।और जेल भेज देती है।1 /2 महीने बाद जमानत पर बाहर आकर फिर पुलिस की परवाह किये बेरोक टोक अपना धंधा शुरू कर देते है।
चौसा प्रखंड में शराब कारोबारियों पर पुलिस को बार -बार मिल रही सफलता के बीच एक और सफलता गुरुवार की संध्या को मिला ।
जहां बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब कारोबारियों एवं पियक्कर पर विशेष कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
वही चौसा थाना क्षेत्र में यदाकदा शराब विक्रेता एवं पियक्कड़ों की सूचना पुलिस को मिल रही है। पुलिस की चतुराई के कारण ऐसे कारोबारी पियक्कर जेल की हवा खाने को विवश है ।
इसके बावजूद गुरुवार को रसलपुर दूरिया पंचायत के कुंजरा टोला से शराब कारोबारी के मास्टर माइंड मोहम्मद कुद्दूस, मोहम्मद महबूब एवं मोहम्मद जुबेर को मिली गुप्त सूचना के आधार पर थाना अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने टीम गठित कर शराब के साथ गिरफ्तार किया। इसकी सूचना बराबर पुलिस इंस्पेक्टर को भी मिल रही थी। सूत्रों से प्राप्त जानकारी से पता चला है कि शराब कारोबारी के मास्टरमाइंड मोहम्मद कुदुस जेल की हवा शराब के कारण पहले भी खा चुकी है ।मोहम्मद कुद्दुश पिता जमाल 20 वर्ष ,मोहम्मद जुबेर पिता जाहिर बैठा 18वर्ष,मोहम्मद तनवीर पिता इशाक 18 वर्ष को घर से ही गिरफ्तार कर थाना लाया जहां प्रेसवार्ता इंस्पेक्टर सुरेश राम ने बताया की कुद्दुश झारखंड बंगाल  से शराब लाकर अपने घर मे धंधा करते थे । एवं  दो अन्य गिरफ्तार लड़के के माध्यम से सप्लाई करता था कुद्दुश शराब के मामले में दो बार बॉर्डर पास करने में किसनगंज में जेल भी जा चूका है।और पहले ये एक हजार रूपये रोज में नारायणपुर, भागलपुर के एक शराब कारोबारी को शराब लाकर देते थे पूरी तरह से ट्रेंड होने के बाद अपना ही नेटवर्क चला रहा था।
छापामारी के दौरान दो बैग में कूल 29 बोतल शराब मिला।जिसमें9 बोतल 375 ml, 20 बोतल 375 ml रॉयल स्टैग हाथ लगी ।बताते चलें कि विगत दिनों पुलिस को मिली सफलता में मनोज कुमार सिंह ,चौसा पश्चिमी के जयप्रकाश पासवान ,कई पियक्कर को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
पुलिस की इतनी सख्ती बावजूद कारोबारियों की हौसला पस्त नहीं हुई है ।
जिसके कारण कारोबारी हिम्मत दिखा कर शराब के कारोबार को फैला रहे हैं ।लेकिन पुलिस की पैनी नजर के कारण जेल की हवा खानी पड़ रही है ।
क्यों नहीं हो रही सामाजिक स्तर पर पहल
समाज में इस कदर शराब कारोबारियों एवम् पियक्कड़ों के कारण सामाजिक सम्मान में आघात पहुंच रही है ।इसके लिए समाज के प्रबुद्ध लोगों को जागरुक होने की आवश्यकता है। जिससे सामाजिक सुधार होने की प्रबल संभावना है ।
क्या कहते हैं थाना अध्यक्ष
शराब बंदी को लेकर पुलिस और स्थानीय प्रशासन सख्त है ।तथा निरंतर सफलता मिल रही है। इसके लिए स्थानीय प्रशासन को आम जनता का सहयोग जरुरी है। जिससे प्रखंड को शराब कारोबारियों पर नकेल कसा जा सके ।
प्रेसवार्ता में इंस्पेक्टर सुरेश राम , थानाध्यक्ष सुमन कुमार, ग्रामीण पुलिस मृत्युंजय कुमार, राजेश कुमार, सिपाही आदि मौजूद थे ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More