पकंज आनंद
समस्तीपुर ।
समस्तीपुर में देशव्यापी अह्वान के तहत खाद, बीज, बिजली, पानी, के सी सी, राजकीय नलकूप, फसल वीमा, फसल क्षति मुआवजा, त्रृण माफी समेत अन्य मांगों को लेकर शहर के मालगोदाम चौक स्थित भाकपा माले जिला कार्यालय से झंडे, बैनर से सजे विशाल विरोध मार्च निकाला गया जो शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरकर स्टेशन चौराहा पहुँकर जमकर नारेबाजी की।इसके बाद मार्च सभा में तब्दील हो गया।अध्यक्षता अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला संयोजक अर्जून राय ने की तथा सौबोधित माले जिला सचिव प्रो० उमेश कुमार, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, जीबछ पासवान, सुखलाल यादव, फूलबाबू सिंह, मिथिलेश कुमार, फूलेंद्र प्रसाद सिंह, राम कुमार समेत अन्य नेताओं ने संबोधित करते हुए किसान विरोधी राज्य एवं केंद्र सरकार को आरे हाथों लिया।नेताओं ने उदाहरण देते हुए कहा कि प्याज जब किसान के पास था तब 5-7 रूपये किलो बेचा जा रहा था।आज प्याज माफिया के हाथ में है तो यह 30-35 रूपये प्रति किलो बेचा जा रहा है।बाबजूद इसके दोनों सरकार एवं प्रशासन माफियां के दबाब में चूप है।दोनों सरकार के खिलाफ गाँव, पंचायत से लेकर प्रखंड एवं जिला स्तर तक धारावाहिक आंदोलन चलाने की धोषणा के साथ ही सभा समाप्त किया गया।
Comments are closed.