सहरसा-अंतिम सोमवारी को मटेश्वर धाम में उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ हजारों श्रद्धालु जलभरने के लिये विभिन्न मार्गो से मुंगेर रवाना
बज्रेश भारती
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा)।
प्रखंड के बलवाहाट स्थित प्रसिद्ध बाबा मटेश्वर धाम मंदिर में सावन के अंतिम सोमवारी को जल चढ़ाने के लिये श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना हैं। रविवार को भक्तिमय माहौल मे हजारो श्रद्धालुओं ने विभिन्न मार्गो से बोलबम के जयघोष के साथ मुंगेर के छर्रा पट्टी के लिए रवाना हुआ।
रविवार दोपहर बाद सभी शिव भक्त छर्रा पट्टी से जलभर कर खगड़िया, मानसी, बदला घाट, धमारा होकर पैदल बलवा हाट स्थित बाबा मटेश्वर धाम में जलाभिषेक के लिए चल रवाना होंगें। इस दौरान पुरा कांवरिया पथ में बाबा नगरी दूर है, जाना जरूर है से गूंजामान रहेगा।
वही सावन की सोमवारी को लेकर सिमरी बख्तियारपुर सहित सलखुआ व सोनवर्षा कचहरी आदि मार्केट रविवार दिनभर बमो से गुलजार दिखा।उजले और केसरिया वस्त्रो मे सजे बम बोलबम के जयकारो के बीच दोपहर तक बाजार मे जरूरत की चीजो की खरीददारी करते देखे गये।
सावन की अंतिम सोमवारी को लेकर रविवार को दिन भर पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत सहरसा – मानसी रेलखण्ड के सोनवर्षा कचहरी, सिमरी बख्तियारपुर, कोपड़िया, धमारा घाट स्टेशन पर मुंगेर जाने वाले भक्तो का तांता लगा रहा।सुबह छह बजे से लेकर दोपहर तीन बजे तक रेलखण्ड के सभी स्टेशनों पर कांवरियों से भीड़ देखा गया।वही सबसे ज्यादा भीड़ सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर देखने को मिली।सुबह नौ बजे से लेकर तीन बजे के लगभग तक पूरा स्टेशन परिसर केसरिया रंग से लिपटे बमो से भरा दिखा, स्थिति यह थी की स्टेशन पर पैर रखने की जगह तक नही थी।वैसे तो रविवार दिनभर मानसी की ओर जाने वाली सभी ट्रेने फूल गई परंतु कांवरियो की सबसे ज्यादा भीड़ 55567 सहरसा – समस्तीपुर पैसेंजर में देखने को मिली।
Comments are closed.