ईचागढ– प्रखंड क्षेत्र के खोकरो कारकीडीह मे सुवर्ण रेखा पर बना 12.5 करोङ का 430.98 मीटर लम्बी पुल का चौथा खंभा शनिवार को धंस गया था । रविवार को तीसरा खंभा भी करीब 6 इंच धंस गया । रविवार को ग्रामीण विकास विशेष प्रक्षेत्र के मुख्य अभीयंता विवेकानंद मीश्रा के नेतृत्व मे पुल का जाँच किया गया । मालुम हो की उक्त पुल शनिवार को धंस गया था । एवं एसडीएम भगीरथ प्रसाद द्वारा तत्काल निशेधाज्ञा लागु किया गया था । उक्त पुल 6 माह पूर्व बनकर तैयार किया गया था । उदघाटन भी नही किया गया है ।
मुख्य अभियंता श्री मीश्रा ने बताया की दो फीट 9 इंच पीलर धंसा है । मरम्मती से ठीक हो सकता है । अभी छोटे वाहन चलाया जा सकता है । पानी घटने के बाद ही नीचे का स्थिति बताया जा सकता है । टीम द्वारा पुल का ढलाई हथोङा मार कर भी देखा गया । पुल के ऊपर बोलेरो चलाकर जाँच किया गया । मौके पर अधिक्षण अभीयंता रवि सहाय, कार्यपालक अभीयंता सुशील कुमार , सहायक अभीयंता श्रवण कुमार , थाना प्रभारी राउतु होनहागा सहित कय अभीयंता उपस्थित थे ।
ग्रामीणो ने लगाया संवेदक को बचाने व लीपापोती करने का आरोप
ईचागढ– अभीयंताओ का टीम द्वारा जाँच करने के बाद मरम्मती करने का बात पर ग्रामीण प्रतिकृया व्यक्त करते हूए कहा की जाँच दल संवेदक वी आर कंस्ट्रैक्शन को बचाने एवं अपना विभाग के मिलीभगत का उजागर रोकने के लिए ढुलमुल जाँच किया गया । पुल निर्माण के बाद से भारी वाहन व बस एक भी नही चला है । नया पुल धंस गया है । मरम्मती कर पुल मे भारी वाहन चलने पर कभी भी खतरा हो सकता है । उच्च स्तरिय जाँच कर संवेदक पर कारवाई का मांग किया जाएगा । ग्रामीणो ने कहा की जाँच के नाम पर खाना पुर्ती कर संवेदक को बचाने का प्रयास किया गया तो अनुमंडल कार्यालय मे धर्ना दीया जाएगा ।
Comments are closed.