गुमला ।
पालकोट थाना क्षेत्र के सारूबेड़ा भंडराटोली गांव में भाकपा माओवादी ने पीएलएफआइ सदस्य मंगल सिंह (30 वर्ष) को घर से अगवा कर बीच सड़क पर गोली मार दी. मंगल सिंह को माओवादियों ने गर्दन व छाती में दो गोली मारी जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. उसके होटल को भी माओवादियों ने तोड़ दिया. माओवादियों ने घटना स्थल पर हस्तलिखित परचा छोड़ा है. जिसमें मंगल को सबजोनल कमांडर कुंवर गोप के दस्ते का सदस्य बताया है._
_वहीं शहीद सप्ताह दिवस पर हत्या करने की बात कही है. पुलिस को रविवार सुबह घटना की सूचना मिली जिसके बाद एसडीपीओ बच्चनदेव कुजूर, थानेदार राजेंद्र रजक, एसआई प्रमोद कुमार व पुरुषोत्तम तिवारी पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे और शव को कब्जे में किया._
_मृतक के पिता बिरसा सिंह ने बताया कि मंगल के दादा लुदू सिंह का निधन हो गया है. शनिवार को 12वां था. रात 9.30 बजे 12वां को लेकर घर में खाना पीना चल रहा था. तभी सात-आठ की संख्या में वरदीधारी माओवादी पहुंचे. घर के सदस्यों को कमरें में बंद कर दिया और मंगल का हाथ बांधकर उसे ले गये. सारूबेड़ा बाजार टाड़ के समीप बीच सड़क पर माओवादियों ने मंगल की गोली मारकर हत्या कर दी. बिरसा ने कहा कि उसका परिवार बाजार में होटल चलाकर जीविका चलाते थे. लेकिन माओवादियों ने होटल भी तोड़ दिया
Comments are closed.