राजकुमार झा
मधुबनी।
फेसबुक पर सर से सटाए देशी कट्टा की तस्वीर अपलोड करना पड़ा युवक को पड़ा महंगा , जी हाँ
लौकहा थानाक्षेत्र में आखिकार एक युवक द्वारा फेकबुक पर सर में सताए देशी कट्टा का तस्वीर अपलोड करना काफी मंहगा पड़ा ।फोटो फेसबुक पर वायरल होने के बाद लौकहा थाना पुलिश त्वरित करवाई करते हुए दो देशी कटां के साथ तीन युवक को गिरफ्तार किया पकरे गए तीनो फेसबुक पर दिख रहे उजले रंगसे पेन्ट क्या हुआ है देशी कट्टा के साथ तस्वीर से युवक की पहचान होने के बाद संजय राम हवालात में बंद कर दिया गया | फोटो वायरल होने के बाद थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने सदबल के साथ शुक्रवार शाम 5 बजे छापेमारी कर मौके पर ही संजयकुमार राम को दबोच लिया।तलाशी के दरम्यान उनके घर में रखे साउंड बॉक्स के पिछे तस्वीर में दिखाई गई उजले रंग के पेंट किया हुआ देशी कट्टा मिला पकरे गए युवक के निशान देही पर बगल के ही ललित राम की घर की तलाशी लेने पर बताए गए ट्रंक से काले रंग की एक देशी कट्टा बरामद किया कड़ी पूछताछ के बाद संजय राम ने जीतेन्द्र नामक युवक से 2500 रूपए मेंदो अलग अलग देशी कट्टा खरीदने की बात स्वीकारी पुलिश ने जितेन्द्र राम को गिरफ्तार कर थाने ले आई |और काफी मसक्कत के बाद जीतेन्द्र राम ने उक्त दोनों अभियुक्तो से कट्टा बेचने की बात स्वीकारी |पुलिश के अनुसार फोटो वायरल में सर में सटाए युवक संजय राम ने लोगो को आँख में धूल झोंकने के लिए संजय सिंघानिया के नाम से फेसबुक आईडी खोल रखा था पुलिश तथा ग्रामीणों के अनुसार तस्वीर में दिख रहे युवक संजय राम की पूर्व से भी अपराधिक छवि रही हैं लेकिन इनकी दबंगता के कारण लोग इनके बिरोध में कुछ बोलने से परहेज करते थे और इनके बिरुद्ध भी एफ आई आर दर्ज कराने की हिम्मत नहीं जूता पाई लिहाज लौकहा पुलिश ने पकड़े गए उक्त तीनो के अभियुक्तों को कांड 167/17तहत मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया।
Comments are closed.