जमशेदपुर। गुरूवार को जिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, महिला कांग्रेस व विभिन्न प्रकोष्ट से संगठन मजबूती पर चर्चा करने पहुँचे एपीआरओ बी. जुड्सन से युवा कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव राकेश साहू के नेतृत्व में मिला। बी० जुड्सन ने युवा कांग्रेस नेताओं से संगठन के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की। राकेश साहू ने कहा कि आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए जिला कांग्रेस कमिटी में अब बदलाव की जरूरत हैं, जमीन से जुड़े व संगठन में काम कर चुके युवा अनुभवी चेहरों को अब जिले की कमान मिलनी चाहिए। राकेश साहू ने बी. जुड्सन से कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी की भी सोच हैं कि युवाओं के हाथ में संगठन की बागडोर हो, इसलिए जो नेता पहले एनएसयूआई और युवा कांग्रेस के माध्यम से संगठन में काम कर चुके हैं वैसे जमीनी स्तर के नेताओं को संगठन की जिम्मेवारी सौंपनी चाहिए। बी०जुड्सन ने कुछ नामों का सुझाव मांगा तो युवा कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष परविंदर सिंह, युवा कांग्रेस के पूर्व नगर अध्यक्ष व वरिष्ठ कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह यादव, एनएसयूआई के पूर्व नगर अध्यक्ष व जिला महामंत्री रजनीश सिंह व वरिष्ठ कांग्रेस नेता रेयाज खान के नाम का प्रस्ताव जिलाध्यक्ष पद के लिए दिया। प्रतिनिधिमंडल में युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव आशीष मुखी, युवा कांग्रेस के जिला महासचिव कृष्णा ठाकुर, मो० नॉशाद, सतीश रजक, पश्चिम विधानसभा युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष अरुणा मुखी, महासचिव शंकर मुखी, युवा कांग्रेस जिला सचिव कमलेश साव आदि मुख्य रूप से शामिल थे।
Comments are closed.