जमशेदपुर।
सोमवार की शाम को अचानक आए तेज बारिश होने से चौका-कांड्रा रोड पालगम गाँव के समीप डायवर्सन पर नाला का पानी चढ़ गया। जिस कारण उस मार्ग पर कई घंटो तक गाड़ियो का आवागमन बंद रहा। वही डायवर्सन पर पानी आ जाने के कारण डायवर्सन के दोनों तरफ काफी संख्या में गाड़ियां की लंबी कतार लग गई। इस जाम में जमशेदपुर से रांची जाने के क्रम मे मंत्री सरयू राय भी जाम में फंस गए।जाम को देखते हुए कई लोगो ने अपना मार्ग बदल कर चौका होकर टाटा गए वही कई लोग वापस टाटा लौटकर चाण्डिल के रास्ते रांची गए। हालाकि मंत्री जी डायवर्सन में पानी कम होने पर उसी रास्ते रांची रवाना हुए।
गौरतलब है कि कांड्रा- चौका पथ पर पालगम गांव के पास नाला मे नए पुलिया का निर्माण किया जा रहा है।इस कारण वहां पर डायवर्सन बना दिया गया है। लेकिन तेज बारिश होने पर डायवर्सन के उपर से पानी बहने लगता है।
Comments are closed.