विशेष पदाधिकारी ने कॉलोनी की मूलभूत सुविधाओं के बारे में लोगों से जाना
जमशेदपुर।
डिमना बस्ती के पास स्थित स्लम क्षेत्र झारखण्ड बस्ती में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज रविवार को मानगो अक्षेस की तरफ से विशेष नागरिक शिविर लगाया गया। शिविर में पहुंचे विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने संवाद कर लोगों की मूलभूत समस्याओं को जाना तथा उनके निस्तारण हेतु मौके पर ही अक्षेस कर्मियों को निर्देश दिया। कुमार ने लोगों से साफ सफाई , जलापूर्ति आदि के बारे में लोगों से जानकारी लेते हुए पूछा कि सभी के पास शौचालय है या नहीं। किसी कारण वश शौचालय छूट गया हो तो उन्हें दोबारा आवेदन करने को कहा गया। मौके पर वृद्धा पेंशन और विधवा सम्मान पेंशन के 21 आवेदन भी प्राप्त हुए। विशेष पदाधिकारी ने उपस्थित नागरिकों को अपना मोबाईल नंबर देते हुए कहा कि किसी भी आधारभूत समस्या की स्थिति में वे सीधे उनसे संपर्क कर सकते हैं। शिविर में मुख्य रूप से गंगा सागर दास , नंदी पूर्ती , नील मणि लांगुरी, शंकर बनर्जी , बुद्धेश्वर कर्मकार, अजित कुमार, शिव प्रसाद मैती,तुष्टि देवी, विलास मोदी , अमरेंद्र पासवान, दिलीप पोद्दार, आदि मौजूद थे।
Prev Post
Comments are closed.