गिरिडीह।
दिल्ली में मां-बेटे और झारखंड में बाप-बेेटे का वंशवाद खत्म होगा. वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा झारखंड के सभी 14 सीटों पर जीत हासिल करेगी. हमें यह संकल्प लेना है. यह बात मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गिरिडीह में आयोजित दो दिवसीय भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के दूसरे दिन कही. मुख्यमंत्री ने बैठक में सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि अगले साल 50000 युवकों को नौकरी दी जायेगी. 2018 तक हर घर में बिजली पहुंचा दिया जायेगा. उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि सरकार की उपलब्धियों को घर-घर तक पहुंचाये. झारंखंड में सोरेन परिवार का राजनीतिक अंत होगा.
कार्यसमिति की बैठक में रविवार को राजनीतिक प्रस्ताव पारित किया गया. केंद्र की सत्ता पर तीन साल से काबिज़ नरेंद्र मोदी की सरकार की जमकर तारीफ की गयी और उनके कार्यकाल को गौरवशाली एवं उपलब्धियों वाला बताया गया. पार्टी ने कहा मोदी के कार्यकाल में भ्रष्टाचारियों , आतंकवादियों, अलगाववादियों और अवसरवादियों के हौसले पस्त हुए हैं. केंद्र की सरकार आंतरिक सुरक्षा के साथ-साथ बाहरी सुरक्षा करने में पूरी तरह सफल रही है . चीन और पाकस्तिान के साथ कई मुद्दे पर कूटनीतिक जीत दर्ज की है. पार्टी ने कहा रामनाथ कोविंद के राष्ट्रपति बनने से पुरे देश में साकारात्मक माहौल बना. प्रधानमंत्री मोदी ने जीएसटी लागू कर देश की संघीय व्यवस्था को मज़बूत किया. राज्य की सत्ता पर काबिज़ रघुवर दास के कार्यकाल को भी बेहतर कार्यकाल बताया . रघुवर सरकार सबका साथ सबका विकास कर रही है. हर क्षेत्र में विकास हो रहा है. सीएम रघुवर दास की मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना जिसमे गरीब लोगो को मुफ्त तीर्थयात्रा कराई गयी उसे काफी सराहा गया . साथ ही कृषि पशुपालन विभाग में सिंगल विंडो सस्टिम की शुरुआत , दुग्ध उत्पादन और मछली उत्पादन में बढ़ोतरी को सराहा आदिम जनजातियों को लेकर कल्याणकारी योजना की शुरुआत के अलावा महिला सशक्तिकरण, युवाओ को रोजगार से जोड़ने के साथ साथ आधारभूत संरचना को मज़बूत कर की पहल को भी सराहा गया. भ्रष्टाचार के खिलाफ राज्य सरकार की मुहीम को बेहतर बताया गया . और इस मुहीम में बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार के साथ पर ख़ुशी जताई गयी और नीतीश कुमार को बधाई भी दी गयी. बैठक में राज्य की विपक्षी दलों पर निशाना साधा गया. और राज्य में विपक्षियों के आचरण को जनविरोधी बताया. बैठक के अंत में संकल्प भी लिया गया जिसमे प्रधानमंत्री और राज्य के मुख्यमंत्री के विकास कार्यो को जन जन तक पहुंचाने की बात कही गयी .
मौजूद रहे कई नेता
इस दो दिवसीय बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ, भाजपा के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव, जेबी तुबिद, सरकार के मंत्री नीरा यादव, विधायक अनंत ओझा, संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह, सह संगठन मंत्री रामविचार नेताम, सांसद डॉ रवींद्र राय, सुनील सिंह, प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश, विधायक अनंत ओझा, उपाध्यक्ष आदित्य साहू, संजय जयसवाल, दीनदयाल वर्णवाल, प्रवीण प्रभाकर, राजेश शुक्ला, अमित कुमार सिंह, शिवपूजन पाठक, उषा पांडेय, आरती सिंह और आशीष कुमार समेत सरकार के सभी मंत्री, सांसद, विधायक और केंद्रीय पदधिकारी उपस्थित थे.
Comments are closed.