पटना 26 जुलाई।
जदयू विधायक दल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपना इस्तीफा राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी को सौंप दिया है
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपना इस्तीफा राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी को सौंप दिया है. इससे पहले जदयू विधायक दल की बैठक खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्यपाल से मिलने पहुंचे थे।
इस्तीफे के बाद नीतीश कुमार ने कहा, ‘महागठबंधन की सरकार को 20 महीने से ज्यादा चलाया. हमने गठबंधन धर्म का पालन किया. निरंतर काम करने की कोशिश की. जितना भी संभव हुआ हमने काम करने की कोशिश की. लेकिन इस बीच में जो चीजें उभर कर सामने आईं. अब उस माहौल मेरे लिए काम करना संभव नहीं है.।
नीतीश कुमार ने आगे कहा, ‘तेजस्वी के मुद्दे पर हमने राहुल गांधी से बात की, राज्य के कांग्रेस नेताओं से भी बात की.हमने कांग्रेस से भी कहा कि कुछ ऐसा करें जिससे रास्ता निकले. लेकिन कोई रास्ता नहीं निकला. हमने तो नोटबंदी का समर्थन किया था, जिस कारण मेरे ऊपर पता नहीं कौन-कौन से आरोप लगे.।
वही बुधवार दोपहर राजद विधानमंडल दल की भी बैठक हुई थी। इसमें फैसला लिया गया था कि बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव इस्तीफा नहीं देंगे।राजद की बैठक के दौरान लालू प्रसाद यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से इस्तीफा नहीं मांगा है।तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव के परिवार के कुछ सदस्यों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं, जिसके बाद से विपक्ष तेजस्वी के इस्तीफे की मांग कर रहा है।लालू यादव ने कहा कि उन्होंने महागठबंधन बनाया है और नीतीश उनके मुख्यमंत्री हैं और वो इस गठबंधन को नहीं तोड़ेंगे. नीतीश महागठबंधन के नेता हैं और उनके ख़िलाफ़ बयानबाज़ी और उनका अपमान नहीं सहा जाएगा।
Comments are closed.