समस्तीपुर – माले ने प्रखंड पर शुरु किया अनशन

57

पंकज आनंद

समस्तीपुर ।

ताजपुर में हटाये गये तीनों रसोईया को पुन: काम पर रखे सरसौना समेत अन्य पंचायतों में मनरेगा में लूट पर कारबाई होताजपुर बाजार क्षेत्र में नाला निर्माण जल्द कराया होसरसौना पंचायत समेत अन्य पंचायत में मनरेगा में जे सी बी का ईस्तेमाल कर सरकारी राजस्व को लूपने वालों पर कारबाई, चकमोतीपुर स्थित देवनारायण साह प्रा० विद्यालय से प्रधानाध्यापिका गीता कुमारी ए्वं सहायक शिक्षक अबुसलम द्वारा हटाये गये तीनों रसोईया गिरजा देवी, शिव कुमारी देवी एवं सुनीता देवी को पुन: काम पर रखने, विधुत कार्यालय को प्रखंड मुख्यालय में शिफ्ट करने, बाजार क्षेत्र में नाला बनाने, वृद्धा, मोसमाती एवं विकलांग पेंशन का भुगतान नियमित करने, आवास योजना चयन होते ही सूची सार्वजनिक करने, मोतीपुर वार्ड–10 में सडक एवं नाला बनाने समेत जनहित एवं ताजपुरहित के अन्य मांगों को लेकर तयसुदा कार्यक्रम के अनुसार आज भाकपा माले के सैकडों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में तीन महिला गिरजा देवी, शिवकुमारी देवी एवं सुनीता देवी ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू किया।अनशनकारी को किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, युवा नेता प्रभात रंजन गुप्ता एवं चर्चित शिक्षक शिवबालक केशरी ने माला देकर अनशन की शुरुआत कराया।अनशन स्थल पर प्रखंड सचिव सह इनौस जिला अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में एक सभा का आयोजन किया गया।सभा की शुरूआत करते हुए अनशनकारी महिला सुरदास की पत्नी गिरजा देवी ने कहा कि मांग माने जाने तक या जान जाने तक अनशन जारी रहेगा।सभा को रंजीत शर्मा, संजय शर्मा, सोनिया देवी, रधिया देवी, राजदेव प्रसाद सिंह, विजय कुमार, आशिफ होदा, बासुदेव राय समेत दर्जनों नेताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रखंड ए्ंव अ़चल में पूरी तरह अराजकता है।जनता की काम नहीं हो रही है।पंचायत सचिवों के पास जनँम प्रमाण- पत्र बनाने की पर्ची तीन महिना से नहीं होना तो अ़चल में मालगुजारी रसीद नहीं होनख बताकर जनता को टरकाकर मोटी रकम की मांग की जाती है।शिकायत करने पर बी डी ओ एवं सी ओ भी मौन हो जाते हैं।कुछ मुखिया योजना मेन पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाते हैं।चहेतों के धर में मिट्टी गिराया गया लेकिन विरोधियों को अंगूठा दिखा दिया गया।आवास योजना की चयनीत सूची छुपाकर माल उतारा जा रहा है।वास भूमि देने के नाम पर सी ओ को दाती लगता है।व्यक्ति लाभ के लिए दलदल में फंसी दलों की राजनीति करते हैं।ऐसी स्थिति में मात्र भाकपा माले ही एक शक्ति बची है।इसके नेता जान तक देकर आम आदमी की लडाई लडता है।अत: इस विशाल अनशनहको समर्थन देकर दलित-गरीब व ताजपुरवासी के लडाई को संभावनामय वनाकर ताजपुर की नई इ्ईबादत लिखने की तैयारी की अपील नेताओं ने आमजनों से भी की।अनशन जारी है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More