जमशेदपुर।24जुलाई
लगातार बारिश होने से एक बार फिर बामनगोड़ा – बारीगोड़ा सीमा पर पुलिया के ऊपर से पानी का बहाव होने लगा। लोगों को घरों में पानी घुसने का भय इस कदर भयभीत कर दिया है कि पूरे दिन और देर शाम तक स्थानीय लोग पुलिया एवं नाले की सफाई में जुटे रहे ।लोगों ने बताया कि अतिक्रमण और जर्जर पुलिया पानी निकासी में परेशानी का सबब बना हुआ है। वहीं पानी के बहाव क्षेत्र में दो-दो टेलीफोन के खंभे को बिछा कर केबल पार किये जाने से सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। स्थानीय लोगों ने बीडीओ व सांसद समेत टाटा पावर से समस्या समाधान की मांग की है।
Comments are closed.