सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
अनुमंडल क्षेत्र के सलखुआ प्रखंड अन्तगर्त चानन पंचायत के खोचरदेवा गांव के जनवितरण प्रणाली बिक्रेता विश्वनाथ भगत पर लाभुकों के द्वारा खाद्धान नही देने के लगे आरोप की जांच बीएसओ अजित कुमार ने रविवार को स्थलीय जांच कर किया।
बीएसओ ने सबसे पहले डीलर के दुकान पहुंच भंडार पंजी से लेकर वितरण पंजी सहित अन्य पंजीयों की सुक्ष्मता पूर्वक जांच किया,उसके बाद उन्होनें गोदाम की भी जांच किया।
वही बीएसओ ने लाभुकों के बीच जा कर लगाये गये आरोप की जांच एक एक लाभुकों से पुछताछ कर किया। कुछ लाभुकों ने खाद्धान देने तो कुछ लाभुकों ने खाद्धान नही देने की बात कहीं। वही कुछ लाभुकों का कहना था सब कुछ तो सही देता हैं लेकिन खाद्धान देने में आजकल कर दौड़ाया करता है।
जाचोपरांत बीएसओ अजित कुमार से पुछे जाने पर बताया कि लाभुकों के ब्यान,डीलर के द्वारा दिये गये पंजी व अन्य सभी बिन्दुओं पर जांच की गई है। सभी कागजातों के अवलोकरन व ब्यान का मिलान करने के बाद जांच रिपोर्ट वरीय अधिकारी को सर्मपित की जायेगी।
Comments are closed.