बाबा मटेश्वरधाम में जलाभिषेक के लिये रात से श्रद्धालुओं लगी लंबी कतार
हर-हर महादेव के जयकारों से गुजांयमान रहा मंदिर
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
प्रखंड के प्रसिद्ध बाबा मटेश्वरधाम बलवाहाट कांठों में श्रावण मास कि गुसरी सोमवारी को हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा भोले को जलाभिषेक किया।
वही न्यास समिति के सचिव जितेन्द्र सिह बघेल सहित न्यास बोर्ड कर्मी व सुरक्षा बल देर रात से ही सुरक्षा व सेवा में लगे रहे।
मुंगेर के छर्रापट्टी से डाकबम व समान्य बमों का आना शनिवार देर रात से शुरू हो गया।
वही सहरसा जिले के सीमा में बमों का आगमन के स्वागत के लिये ग्रामीणों ने जगह जगह सेवा केन्द्र बना रखा था। कोपरिया,माठा चौक,गोरगामा ढ़ाला,सैनीटोला चौक,डाकबंगला चौक,पुरानी बाजार चौक से लेकर मटेश्वर घाम मंदिर तक बम की सेवा के लिये लोगों ने पंडाल लगा रखा था।
न्यास समिति के सचिव जितेन्द्र सिहं बघेल ने बताया कि दुसरी सोमवारी को करीब पचास हजार से अधिक भक्तगणों ने बाबा को जलाभिषेक किया।उन्होनें ने कहा कि एक माह तक लगने वाले मेले में लोगो के मनोरंजन के लिये झूला,डिजनी लेंड सहित कई मनोरंजन के साधन लगाये गये है।
Comments are closed.