चांडिल :- कुकडू प्रखण्ड कार्यालय में प्रतिदिन विभिन्न समस्य को लेकर आते है । कर्मचारी नही रहेने के करण ग्रामीणो को वेरन लौटना पड़ रहा है । जानुम निवासी बरूण महतो पिछले दो दिनों से आवेदन जमा देनेे के लिए कुकडू प्रखण्ड में विना जमा किये वापस लौटना पड़ रहा है । उसने वताया की कार्यालय में कर्मचारी नही रहेने के कारण आवेदन जमा नही कर पा रहे है । बीडीओ सहेब भी जांच और निरिक्षण में कार्यलय में आने के वाद आज शुक्रवार को मेरा आवेदन जमा लिया गया । कुकढू बीडीओ इंतियाज मोहमद ने वताया की पीछले सप्ताह कई कर्मचारी का हस्तांरण एवं सेवा निवृत हुये है जिला से अवतक किसी कर्मचारी पदस्थापन नही किया जाने के करण मुझे ही आवेदन को जमा लेने पड़ रहा है । जल्द ही जिला से कर्मचारी का पदस्थापित किया जायेगा ।
Comments are closed.