सुदेश कुमार
चांडिल ।14जुलाई
शुक्रवार की सुबह 10 बजे से ही अनुमंडल पदाधिकारी भगीरथ प्रसाद एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी संदीप भगत विद्यालय के सटे पान गुमटी एवं दुकानों में गुटका सिंकरेट आदि की नही बेचने की दुकानदारों को हिदायत दी । चांडिल डेम रोड स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय चाडिल, बालक के दो दुकानों को गुटका नही बचने को कहा और बैक ऑफ इण्डिया के समीप 11 पैकेट सिकरेट का जप्त किया । एन एच 32 स्थित शिशु मंदिर के समीप एवं सिंहभूम कॉलेज के सभी दुकानों निरक्षण कर दुकानदारों को हिदायत दी । अनुमण्डल पदाधिकारी बताया की विद्यालय, मन्दिर, कॉलेज एवं अस्पताल के समीप गुटका और सिंक्रेट पर प्रतिवंध है । इन क्षेत्र में बचने बाले दुकान दारो पर कार्रवाही होगी ।
चांडिल बजार समिति अनुमंडल पदाधिकारी के इस तरह के कार्रवाही के खिलाफ चाण्डिल दुर्गा मंदिर में दुकानदारों की एक बैठक रखी गई और निणर्य पर चाण्डिल बाजार पुनः रूप से बन्द रहा । दुकान दारों का कहना है कि पीछले दो माह से अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा कभी ग्राहकों के वहन से रोड जाम पर दुकानदारों पर कार्रवाही की धमकी, वेवजह छापा से सभी परेशान है, विना नोटिश के दुकान को सील आदी से भयभित दुकानदारों ने दुकानदारी के मापदंड तय करने की मांगी है ।
बैठक में विधायक साधु चरण महतो, कांग्रेस नेता हिकीम महतो, एवं स्थानीय दुकानदार उपस्थित थे ।
Comments are closed.