जमशेदपुर-तेंतला मुखिया का पहला पहल, पंचायत आपके द्वार कार्यक्रम के तहत लगा शिविर

77
AD POST

 

सराहनीय पहल, पुरे प्रखंड में लागु किया जायेगा : बीडीओ

जमशेदपुर।

झारखंड सरकार के द्वारा चलाये जा रहे सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तर्ज पर तेंतला पंचायत की मुखिया दीपातंरी सरदार के पहल पर युवा संस्था के सहयोग से तेंतला पंचायत में शुक्रवार को पंचायत आपके द्वार : एक कदम विकास की ओर… कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के तहत पंचायत क्षेत्र के सबसे पिछड़े आदिवासी गांव छोटा बांदुआ में शिविर का आयोजन किया, जहां प्रखंड से लेकर पंचायत तक के पदाधिकारी उपस्थित होकर लोगों की समस्याओं को सुने, वहीं अनेक मामलों को त्वरित निष्पादित किये. जिले मे मुखिया के पहल पर पहली बार आयोजित पंचायत आपके द्वार कार्यक्रम में छोटा बांदुआ के लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. इस दौरान ऋण वितरण, दवा वितरण, कृषि बीज वितरण के साथ-साथ आधार पंजीकरण, बैंक खाता, जॉब कार्ड, केसीसी के लिए आवेदन भी लिये गये, जबकि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से नुक्कड़ नाटक/पोस्टर पंपलेट के माध्यम से सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया. इस अवसर पर उपस्थित पोटका के बीडीओ प्रभास चंद्र दास ने कहा कि मुखिया दीपांतरी सरदार के द्वारा पंचायत आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन कराया जाना एक सराहनीय पहल है. इस तरह के आयोजन से जनता को निश्चित रूप से लाभ मिलता है. छोटा बांदुआ मे प्रशासन जनता के बीच आयी है, इसलिए  ग्रामीणों से अपील है कि शिविर का अधिक से अधिक लाभ ले. उन्होंने कहा कि इस तरह का शिविर पुरे प्रखंड क्षेत्र में चलाने का प्रयास किया जायेगा, जिससे की समाज के अंतिम व्यक्ति तक को विकास योजनाओं का लाभ मिले. उ़न्होंने कहा कि बरसात का समय है, जिसे देखते हुए मनरेगा के तहत शेड निर्माण, कच्चा नाली निर्माण, नाडेद टैंक आदि निर्माण का कार्य कराया जा रहा है, जहां जॉब कार्डधारी मजदूर काम की मांग कर सकते है. वहीं शौचालय का निर्माण गांव-गांव में कराया जा रहा है, जिसका भी लोग उपयोग करें, जिससे की सरकार की योजना सफल हो. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया दीपांतरी सरदार ने किया. कार्यक्रम को अंचलाधिकारी द्वारिका बैठा, बीटीएम कौशल झा, बीसीइओ राजु वर्मा, ग्राम प्रधान दासो टुडू, उपमुखिया अशोक कुमार गोप, वार्ड सदस्य तुलसी मुर्मू,  आदि ने संबोधित किया. संचालन सीएफटी सीएसओ प्रमोद कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन पंसस अनीता सिंह ने किया.

यह थे उपस्थित

पंचायत आपके द्वार कार्यक्रम में पोटका के बीडीओ प्रभास चंद्र दास, सीओ द्वारिका बैठा, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनीता सामंत, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी संजय कुमार, प्रखंड आपूर्ती पदाधिकारी एस मंसुरी,  प्रखंड कृषि पदाधिकारी एसके सांडा, बीटीएम कौशल झा, बीसीइओ राजु वर्मा, महिला प्रसार पदाधिकारी पायल कुमारी, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग जमशेदपुर से भविष्य शर्मा एवं गौरव घोष, झारखंड ग्रामीण बैंक करनडीह के शाखा प्रबंधक अजय महतो, वीएलडब्लू वीरेंद्र पंडीत, राजस्व कर्मचारी एसके मिश्र, एटीएम ध्रमेंद्र महतो, बीसी राहुल कुमार, एलएस दिपीका जोजोबर, बीसी श्रीकांत सरदार एवं हिमाद्री पाल, एसजेवीके के रामकृष्ण भकत एवं रोबिन मुर्मू, झारखंड स्कील डेवलॉपमेंट के करोड़पति महतो एवं सुकमती महतो, पशुमित्र राजेश्वर माझी एवं पशुधन सहायक विवेकानंद राउत, रोजगार सेवक ईश्वरलाल सरदार, जेवीयर सोरेंग, युवा के जेइ रविशंकर दुबे, शकुंतला गोड़सरा, अंजना देवगम, लखीराम मुंडा, फार्माशिष्ट धर्मराज महतो, एएनएम सपना दास, खोकन पात्र, सहिया छोटो रानी सिंह, सेविका सालगे हेंब्रोम, अंजु मुर्मू, स्वयं सेवक तपन मंडल, सावित्री मंडल, पीएचइडी से बिंदु सोरेन एवं शिक्षा विभाग से श्री मंडल आदि उपस्थित थे.

AD POST

यह कार्य किया गया

पंचायत आपके द्वार कार्यक्रम के तहत तेंतला पंचायत में लगाये गये शिविर में झारखंड ग्रामीण बैंक करनडीह की ओर से .पांच किसानों के बीच दो लाख रुपये का केसीसी ऋण दिया गया, वहीं बीओआइ हाता शाखा की ओर से 30 एवं जेजीबी की ओर से सात नया खाता खोला गया. मनरेगा की ओर से सात नया जॉब कार्ड के लिए आवेदन, 45 जॉब काड् नविनीकरण तथा 16 लोगों ने काम की मांग किया. कृषि एवं सहकारिता विभाग की ओर से किसानों के बीच 18 केसीसी का आवेदन लिया गया, वहीं कृषि बीमा के लिए 100 आवेदन वितरण किया गया, वहीं कृषि यंत्र के पांच आवेदन लिया गया. यहां किसानों के बीच डेढ़ क्विंटल बीज का वितरण किया गया. प्रज्ञा केंद्र की ओर से जाति के लिए 15, आय के लिए 3 तथा आवासीय के लिए 15 आवेदन लिये गये. यहां कुल 24 लोगों का आधार पंजीकरण किया गया. सीएचसी पोटका की ओर से 43 मरीजों की जांच कर नि:शुल्क दवाई दिया गया, वहीं पशुपालन विभाग की ओर से 124 पशु चिकित्सा एवं 33 पशु को वेक्सिन दिया गया. राजस्व विभाग की ओर से दाखिल खारीज के लिए दो आवेदन लिये गये. पेंशन के लिए दस एवं जन्म-मृत्यु के लिए दस आवेदन लिये गये. बाल विकास विभाग की ओर से पांच बच्चों को वाहु माप किया गया, जबकि नये वोटर आइडी के लिए पांच आवेदन, एक मृतक का वोटर आइडी डिलीट एवं पांच वोटर आइडी का सुधार किया गया. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से डेंगु बीमार से स्वच्छता पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया एवं सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं की प्रचार प्रसार किया गया.

समाज के अंतिम व्यक्ति तक को सरकारी लाभ देने का प्रयास : मुखिया

कार्यक्रम की पहल करनेवाली पंचायत की मुखिया दीपांतरी सरदार ने कहा कि पंचायत आपके द्वार : एक कदम विकास की ओर कार्यक्रम का आयोजन गांव में किया जाना, पंचायत को जनता के बीच लाने का प्रयास है. उन्होंने कहा कि प्रखंड- पंचायत प्रतिदिन खुलता है, लेकिन गांव के लोग कभी-कभी प्रखंड पंचायत तक नहीं पहुंच पाते है, जिसके कारण उन्हें सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी नहीं मिलता है और वह उसका लाभ नहीं ले पाते है. यह पंचायत आपके द्वार शुरू किया गया है, इस तरह से पंचायत क्षेत्र में यह कार्यक्रम जारी रहेगा. इस पंचायत आपके द्वार के माध्यम से उनका एक ही उद्देश्य है गांव को सुनना और उसे समाधान के दिशा में कार्य करना है. उनका प्रयास समाज के अंतिम व्यक्ति को सरकारी लाभ दिना है, जिसके तहत वह लगातार प्रयास कर रही है. इतना ही नहीं ग्राम पंचायत का कैबिनेट भी आब गांव में बैठेगा, ग्राम सभा को मजबुत किया जायेगा, प्रत्येक गांव में ग्राम सूचना केंद्र स्थापित किया जायेगा, जहां सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जायेगी.

मुखिया की सराहना, राज्य में लागु करने की मांग

तेंतला पंचायत के मुखिया दीपांतरी सरदार द्वारा किये गये पहल की सराहना सभी ने किया. इस दौरान अतिथियों ने भी कहा कि मुखिया दीपांतरी सरदार ने जनता को सेवा देने के लिए जो प्रयास किया, वह वाकई सराहनीय है. इस तरह का प्रयास सभी पंचायत को करना चाहिए, जिससे जनता को लगे कि सरकार उन तक पहुंच रही है. छोटा बांदुआ गांव के ग्राम प्रधान दासो टुडू ने कहा कि मुखिया के द्वारा किया गया पहल निश्चित रूप से सराहनीय है, जिसके लिए वह मुखिया को तहेदिल से बधाई देते है. उन्होंने कहा कि मुखिया के इस पहल की अनुकरण सभी को करना चाहिए

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More