जमशेदपुर।
सिदगोड़ा थाना अंतर्गत एग्रिको वर्कर्स फ्लैट निवासी 68 वर्षीय डॉ. बी.सी. रॉय ने रविवार फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अपने सुसाइडल नोट में उन्होंने लिखा है कि बेटी को ससुराल वालो के द्वारा प्रताड़ित करने के कारण वे काफी तनाव मे है और इसके कारण उन्होने आत्महत्या कर रहे है। वही पुलिस घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम जी एम अस्पताल भेज दिया हैं। वही पुलिस ने मृतक के पास एक सोसाईड नोट बरामद किया है जिसमे इसके लिए वे अपने दामाद और उसके परिवार को दोषी मंड रहे है।
इस सर्दभ के मृतक के भाई विकास राय ने बताया कि 17 फरवरी 2016 को अपनी मुकबधिर बेटी जुम्पा का विवाह कोलकोत्ता बोलियाधाटा के रहने वाले अभिजीत दत्ता से करवाया। वो भी लडका मुकबधिर था। शादी के बाद से ही से प्रताड़ित किया जाने लगा। बार बार मेरे भाई और भाभी वहां जाते थे। वहा समझा कर आते थे लेकिन फिर वही कदम उस लडका के द्वारा उठाया जाता है। दो माह पहले मेरे भाई और भाभी ने अपनी बेटी और दमाद को लेकर जमशेदपुर आ गई। इसी बीच दमाद का ईलाज कराया गया। दमाद के ठीक हो जाने के बाद फिर दोनो को वापस कोलकोत्ता भेज दिया गया। लेकिन कोलकोत्ता जाते ही फिर उसके साथ उसी प्रकार का व्यवहार किया जाने लगा। अतं मे मेरी भतीजी फिर जमशेदपुर आ गई। बेटी के हालात देख कर मेरे भाई और भाभी साकची के महिला थाना मे अपना आवेदन दिया ।जहां दोनो परिवार मिलकर निर्णय लिया कि दोनो एक दुसरे को छोड देगे। और शादी के खर्च मे जो पैसा लगा है उसे देगे। इस बात पर लड़का वाला राजी हो गया। लेकिन कोलकोत्ता जाते है वह लड़का का परिवार बदल गया और वहां से प्रतिदीन धमकी देने लगा। इस मामले को लेकर सोमवार को भाई जमशेदपुर कोर्ट मे अर्जी देने वाले थे। लेकिन आज दोपहर मे उन्होने घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
Comments are closed.