रांची-तीनदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन का आगाज

82
AD POST

विज्ञान गणित और अध्यात्म का संगम है ज्योतिष :डॉ के पी मौदगिल
महिलाएं स्वतंत्रत हो स्वछंद न हो : काशी शंकराचार्य

कुन्तलेश पाण्डेय।

AD POST

रांची : रांची में अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन का आयोजन हरमू स्थित दिगम्बर जैन भवन में आयोजित की गयी ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय प्रशासनिक सेवा के डॉ अरविंद कुमार पाण्डेय एवम बिशिष्ट अतिथि सिल्ली बिधायक अमित महतो,काठिया सम्प्रदाय के काठिया बाबा, डॉ दिवाकर कत्थपा,बिंदु भूषण दुबे,डॉ के पी मौदगिल थे ।कार्यक्रम की सुरुआत सरस्वती पूजन कर की गई । मुख्य अतिथि डॉ अरविंद कुमार पाण्डेय, काठिया बाबा के पी मौदगिल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर की ।वंही मंगलाचरण आचार्य धर्मेंद्र जी एवं रंजन उपाध्याय के द्वारा की गई ।कार्यक्रम के आयोजक पँड़ित रामदेव पाण्डेय ने स्वागत भाषण में कहा कि झारखण्ड विहार मे यह पहला प्रयास है अध्यात्म ,ज्योतिष की नई पारी की शुरुआत की जारही है ।कार्यक्रम के प्रथम सत्र में सुबह 11:00से 3:00 बजे तक शान्तिपाठ ,पँचदेव पूजन , दीप प्रज्वलित ,वक्ताओ के द्वारा सम्बोधन
समाजिक, लेखन और पत्रकारिता से सम्बंधित लोगो का सम्मान समारोह ,
अध्यक्षीय भाषण ,भोजन अवकाश शाम चार बजे से विषय जन्म कुंडली पर चर्चा की गई ।कार्यक्रम का संचालन आचार्य धर्मेंद्र शास्त्री और पंडित कौशल मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया ।इस मौके पर काठिया सम्प्रदाय प्रमुख नार्थ इष्ट प्रभारी अगरतला से काठिया बाबा ने कहा कि अध्यात्म का दूसरा नाम ज्योतिष है बिना अध्यात्म के संसार नही चल सकती ।आज के दौर में लोग बिज्ञान के तरफ खिंचाव महशुस कर रहे है ।सिल्ली बिधायक अमित महतो ने कहा कि धर्म में ज्योतिषी की अपनी अलग जगह है लोग बिना अध्यात्म के नही रह सकते ।आज के दौर में ज्योतिष, वास्तु, तंत्र की अलग पहचान बन रही है युवा वर्ग भी इसका मतलब समझ रहे है ।
के पी मौदगिल ने कहा कि बिज्ञान गणित और अध्यात्म का संगम ज्योतिष है ।बिज्ञान भी इस बात को आज साबित कर चुका है ।सूर्य की गणना चंद्रमा की परिक्रमा जीवन मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है इस बात की हमारे गुरुओ ने वर्षो पूर्व में कह चुके है । काशी सुमेरु पीठाधीश्वर शंकराचार्य नरेन्द्ररानन्द जी ने कहा कि महिलाएं स्वतंत्रत हो स्वछंद न हो ।जब महिलाएं स्वछंद हो रही है तभी वह समाज का शिकार हो रही है । गौहत्या के बारे में उन्होंने ने कहा कि गोहत्या बैंड होनी चाहिए आवर गोहत्यारों को सजा मिलनी चाहिए ।ज्योतिष के बारे में उन्होंने कहा कि ज्योतिष की जगह कोई दूसरा नही ले सकता ।वंही मुख्य अतिथि डॉ अरविंद कुमार पाण्डेय ने कहा कि बिज्ञान की उतपति ही अध्यात्म ज्योतिष से हुइ है । आज बिज्ञान वही चीजे कह रहा है जो वर्षो पूर्व हमारे गर्न्थो में लिखा गया है

कई को सम्मनित किया गया

रांची:रांची में अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन में विभिन्न क्षेत्रों के लोगो को भी सम्मानित किया जिसमें पत्रकारिता से गुमला के दुर्जय पासवान आर एन झा मेमोरियल अवार्ड, दयाल साव को सामाजिक क्षेत्रो में एकलव्य ऑफ झारखंड अवार्ड,मोनिका आर्या को नवजात बच्चो के खातिर पालिना एन जी ओ चलाती है ,ऋषभ आनन्द जो कि राहगीरों को ट्रैफिक के बारे में बताते है ,अतुल गैड़ा को मुफ्त रक्त दान को,एवं राष्ट्पति पुरस्कार प्राप्त आचार्य धर्मेंद्र शास्त्री को सम्मानित किया गया इस मौके पर बिंदु भूषण दुबे ,बी डी तिवारी,,अश्विनी कुमार त्रिवेदी आदि ने भी अपनी जानकारी साझा किया वही इस दौरान दिनेश चंद्र जोशी ,गुजरात की मीता जानी टैरो कार्ड रीडर आचार्य अतुल राम शास्त्री मेरठ,
जूना अखाड़ा सँत कामाख्या से माई महाराज बाबा , महेश्वरानन्द जी लेक रोड रांची , बहन निर्मला जी रांची, त्यागी जी महाराज संकट मोचन मन्दिर
आचार्य विवेकानंद मेरठ ,आचार्य पदम उपाध्याय, रघुनाथ जी ,डॉ मिरतुंजय दास, राजभाई शास्त्री, लक्ष्मी चांद, आशुतोष बी पंडित ,संतोष कुमार ठाकुर ,डॉ भारत भूषण,पंडित अंजनी उपाध्याय,,जय श्री ओझा ,जानी आचार्य ,पन्वे साहेव, मुकेश कुमार के अलावा रांची और झारखंड से ज्योतिष ए के पाण्डेय, कौशल मिश्रा , धर्मेन्द्र शास्त्री , दिवाकर पाठक , एन कुमार , अभिलाषा , विमलेश कुमार , कुंतलेश पाण्डेय,बी के विनोबा आदि मौजूद थे ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More