जमशेदपुर- मानगो की बिजली की समस्या का हुआ समाधान, नए ग्रिड का हुआ उदघाटन

74
AD POST

जमशेदपुर।06 जुलाई

2018 तक गाँव- गाँव तक बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित

ऽ      2019 तक दो-तिहाई संचरण लाइन पहुँचाने का कार्य

ऽ      माह में राज्य के 11 जिलों के बस्ती क्षेत्र में स्म्क् स्ट्रीट लाइट लगेंगी

जमशेदपुर।

सवा तीन करोड़ से अधिक खुशहाल लोगों के साथ झारखण्ड का एक विकसित राज्य बनना तय है। झारखण्ड के पास बहुत जल्द खुद को रूपान्तरित करने एवं विकसित राज्यों के समूह में प्रवेश करने के लिए वांछित भरपूर संसाधन और सामथ्र्य है। राज्य को समृद्धि और विकास की नई ऊँचाई पर ले जाने के लिए बिजली एक मूलभूत आवश्यकता है क्योंकि बिजली के अभाव में विकास की कल्पना भी नहीं की जा सकती। सरकार ने बिजली को प्राथमिकता दी है। दिसम्बर 2018 तक राज्य के 32,000 गाँवों के 68 लाख परिवार के एक-एक घर में बिजली पहुँचाने का लक्ष्य सरकार ने निर्धारित किया है। साथ ही 2019 तक दो-तिहाई संचरण लाइन पहुँचाने का कार्य किया जाएगा। राज्य के जमशेदपुर, धनबाद, बोकारो, देवघर इत्यादि जैसे कुल 11 जिलों के शहरी क्षेत्र की सारी बस्तियों में दुर्गा पूजा तक  स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य भी सरकार करेगी। झारखण्ड के मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने ये उद्गार व्यक्त किए। श्री रघुवर दास आज पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर में 132/33 के0वी0 ग्रिड सब स्टेशन मानगो (बालीगुमा) के लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे।

AD POST

इस अवसर पर श्री रघुवर दास ने पश्चिम सिंहभूम के 220/132/33 के0वी0 पश्चिम सिंहभूम जिला उलीझारी, चाईबासा, 132/33 के0वी0 सिकुरसाई (चाईबासा), मनोहरपुर एवं रामचन्द्रपुर ग्रिड सब स्टेशन का प्रतीकात्मक लोकार्पण भी संपन्न किया। मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने कहा कि आजादी को 70 वर्ष बाद भी ग्रामीण क्षेत्र के 30 लाख घर बिजली से वंचित हैं। इसके लिए सरकार लक्ष्य निर्धारित कर मिशन मोड के तह्त कार्य कर रही है। जिन 2067 गांवों में बिजली और सब-स्टेशनों की लाइन ले जाना भौगोलिक दृष्टि से दुर्गम है वहाँ सौर्य ऊर्जा के माध्यम से घर-घर तक बिजली पहुँचाने की सरकार की कार्य योजना है। उन्होंने कहा कि संचरण लाइन की बहुत बड़ी भूमिका विद्युत के प्रेषण में होती है और इसी को ध्यानगत रखते हुए दुमका और मधुपुर के बाद जमशेदपुर और चाईबासा को यह सौगात लोकार्पित की जा रही है।

रघुवर दास ने कहा कि 2019 तक हर घर में बिजली पहुँचाने का लक्ष्य झारखण्ड सरकार पूरा करेगी। 2016 सब-स्टेशनों के निर्माण की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने कहा कि विभागीय समीक्षा के दौरान इस लक्ष्य को दृष्टिगत रखते हुए 8 माह में एक सब-स्टेशन निर्मित करने के निर्देश दिए गए हैं। श्री दास ने कहा कि बिजली, सड़क, पानी जैसी मूलभूत अव संरचनाओं के बाद आर्थिक समृद्धि बढ़ाने का कार्य है। इसके लिए मुख्यमंत्री उद्यमी बोर्ड की परिकल्पना सरकार ने की है, जिसमें जिला, ब्लाॅक एवं ग्राम स्तर तक समन्वयक कार्यरत रहेंगे। प्रत्येक जिले से एक उद्यमी महिला सखी मण्डल 32 गरीब महिलाओं को चुनकर तैयार किया जाएगा जिन्हें हुनरमन्द बनाये जाने की व्यवस्था रहेगी। उन्होंने कहा कि ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के तह्त 700 करोड़ रूपये के समझौता ज्ञापन वस्त्र, खाद्य प्रसंस्करण आदि जमीन पर कार्यरत है। आने वाले माह में 10,000 करोड़ रूपये की परियोजनाओं की शिलान्यास आदित्यपुर में करने की घोषणा मुख्यमंत्री ने की। उन्होंने कहा कि इससे गरीब महिलाओं और नौजवानों को रोजगार के साधन मुहैया होगे। श्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य में निवेशक तभी आएंगे जब यहाँ उन्हे आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध होगी। इसलिए बिजली सरकार की प्राथमिकता है। उद्योग, घरेलू उपयोग और कृषकों को पृथक-पृथक फीडरों के माध्यम से बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराना सरकार की योजना में शामिल है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए सभी से अनुरोध है कि उपभोक्ता भी बिजली चोरी न करें, हुकिंग न करें और बिल अदा करने की आदत बनाएं। ईमानदारी के साथ सुविधाओं का उपयोग करें और विकास के सहभागी बनें।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीब की वेदना से अच्छी तरह अवगत हूँ। गरीब की जिन्दगी में बदलाव लाना सरकार का लक्ष्य है और मेरे जीवन का संकल्प है। उन्होंने कहा कि सामाजिक संरचना के अन्तिम पायदान के खड़े व्यक्ति को शिक्षा प्राप्त करने, हुनरमन्द बनने तथा एक बेहतर गुणवत्तापूर्ण जीवन स्तर की दिशा में बढ़ने का एक-समान अवसर प्राप्त हो इस दिशा में हमारी सरकार कार्य कर रही है। उन्होंने एक साथ मिलकर कार्य करने के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि सरकार एवं राज्य के नौजवानों को मिलकर कार्य करने, एक साथ विचार करने तथा विचारों को पूरी ईमानदारी के साथ क्रियान्वित करने की तथा एक टीम के रूप में काम करने की जरूरत है जिससे कि हम विकास के प्रतिफल को सामाजिक संरचना के अन्तिम पायदान तक खड़े व्यक्ति तक समान रूप से पहुँचा सकें।

श्री रघुवर दास ने कहा कि आज सरकार स्मार्ट सिटी बनाने की दिशा में अग्रसर है। इस लिए राज्य के एक-एक निवासी को स्मार्ट नागरिक और एक जिम्मेवार नागरिक  बनना होगा। सरकार अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन कर रही है मूलभूत सुविधाएँ मुहैया कराके। राज्य की जनता अपना कत्र्तव्य निभाएं। ईमानदारी से कर अदा करें जिससे सरकार के राजस्व में वृद्धि हो। और इस तरह सवा तीन करोड़ जनता मिलकर एक आदर्श राज्य बनाने का संकल्प लें। मुख्यमंत्री ने मंच से विधि व्यवस्था का अनुपालन करने की और नौजवानों से हेलमेट पहनने की अपील भी की। उन्होंने निर्देश दिया कि पुलिस-प्रशासन सख्ती से हेलमेट पहनने को अनुपालित कराएँ जिससे कि राज्य का कोई भी नौजवान बेमौत काल का ग्रास न बने।

इस अवसर पर संसदीय कार्य एवं खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री श्री सरयू राय ने लोकार्पित की जा रही पावर ग्रिड की तकनीक का उल्लेख करते हए कहा कि पूर्वी भारत में मोनोपोल का उपयोग कर बनने वाली यह प्रथम पावर ग्रिड है। इससे क्षेत्र में बिजली की कठिनाई दूर होगी। उन्होंने कहा कि गैर कम्पनी क्षेत्र में सुचारू बिजली आपूर्ति को एक चुनौती के रूप में स्वीकार किया गया है। उन्होंने कहा कि हमारे पास प्रचुर संसाधन पहले से विद्यमान हैं। संसाधनों का इस्तेमाल करने के लिए कुशल प्रबन्ध की आवश्यकता को हमारी सरकार ने पूरा कर दिया है। जमशेदपुर से सांसद श्री विद्युत वरण महतो ने इस पावर ग्रिड को सरकार की इच्छाशक्ति एवं संकल्प का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों के सुख-दुख से सरोकार रखने वाली हमारी सरकार समयबद्ध रूप में विकास करने के लिए प्रतिबद्ध है।

इस अवसर पर विद्युत विभाग के सचिव एवं झारखण्ड उर्जा विकास निगम लिमिटेड के चेयरमैन सह प्रबंध निदेशक डाॅ0 नितिन मदन कुलकर्णी, झारखण्ड उर्जा संचरण नि0 लि0 के प्रबन्ध निदेशक श्री निरंजन कुमार, जिला के उपायुक्त श्री अमित कुमार, जिला के वरीय पुलिस अधीक्षक श्री अनूप टी0 मैथ्यू, विद्युत विभाग के वरिष्ठ पदाधिकारीगण, जिला के पदाधिकारीगण तथा विशाल जन समुदाय उपस्थित थे।

 

उनके साथ ही सीएमडी डॉक्टर नितिन मदन कुलकर्णी MD ट्रांसमिशन निरंजन कुमार ,  जी एम आर के सिंह अधीक्षण अभियंता अरुण कुमार और आपूर्ति के जीएम के के शर्मा कार्यपालक अभियंता विधान शर्मा और अधीक्षक अभियंता मनमोहन कुमार आदि अधिकारी मौजूद थे। यह केंद्र उद्घाटन हो जाने के बाद मानगो क्षेत्र के उपभोक्ताओं को 440 से 450 वोल्ट बिजली मिलेगी ।जमशेदपुर ब्रेकिंग-  कांग्रेस के संगठनात्मक चुनावी बैठक में जम कर बवाल, जमशेदपुर  जिला अध्यक्ष विजय खान द्वारा  असंसदीय भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगा वरिष्ठ कॉंग्रेस नेताओं ने नाराजगी जताई, जम कर हुई धक्कामुक्की। प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत के कहने पर  विजय खान द्वारा मंच से माफी मांगे जाने के बाद मामला हुआ शांत।

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More