हथियार से लैश चार लोगों ने घर पर धावा बोल की मारपीट
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
प्रखंड के रायपुरा पंचायत के मुखिया राजकुमार चौधरी से गांव के ही कुछ हथियार से लैश दबंगों ने तीन लाख रूपये रंगदारी की मांग करते हुये घर पर धावा बोल मुखिया व उसके एक समर्थकों के साथ मारपीट की हैं। वही रूपये नही देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई।
इस संबंध में मुखिया ने बख्तियारपुर थाना को लिखित आवेदन देकर गांव के चार लोगों को नामजद आरोपी बनाया हैं।
दिये गये आवेदन में रायपुरा पंचायत के मुखिया राजकुमार चौधरी ने कहा है कि मंगलवार को करीब दो बजे दिन में अपने घर के आगे दरवाजा पर पंकज कुमार, अभिमन्यु कुमार, रूपेश कुमार, रविंद्र कुमार के साथ बैठकर बातचीत कर रहा था।बातचीत के दौरान ही सूरज यादव, सुभाष यादव, सूरज यादव का मौसरा भाई सहित एक अज्ञात व्यक्ति मेरे घर पर पहुँच गया।सभी के हाथों में हथियार था और सभी ने मुझे घेर लिया और बोला कि कोई नही भागेगा और जो भागेगा उसे मार दिया जायेगा।इसके बाद सूरज यादव ने मेरे पॉकेट से चार हजार रुपया निकाल लिया।उसके बाद कहा कि अप्रैल में जो तुमसे तीन लाख रुपया का रंगदारी मांगे थे वह अभी तक क्यों नहीं दिये और मेरा आदमी क्यों खाली हाथ लौटा।जिस पर मैंने कहा कि मुखिया में हम किसी से पैसा नहीं लेते तो तुमको रंगदारी कहां से दे।इसके बाद सूरज यादव ने जाति सूचक शब्दों के साथ – साथ गाली का प्रयोग करते हुए मुझे कहा कि तुम पैसा लो या ना लो लेकिन हमें पैसा देना पड़ेगा।हम चुप रहे तो मेरी पिटाई की और मेरे ऊपर सूरज बंदूक तान दिया इसी बीच किसी तरह भागे और अपनी जान बचाये।
मुखिया ने आवेदन में कहा कि सूरज यादव का आदमी कई बार आकर इससे पहले भी मेरे घर पर आकर रंगदारी की मांग कर चुका है और जान से मारने की धमकी दे चुका है।
इस संबंध में बख्तियारपुर थानाध्यक्ष उमाशंकर कामत ने बताया कि मामला दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है, जल्द ही दोषी सलाखों के पीछे होंगे।
Comments are closed.