Gridih (03 july)
मोतीलाल बास्के हत्याकांड की न्यायिक जाँच* हेतु पूर्वनिर्धारित सर्वदलीय (झाविमो, झामुमो, माले, जदयू आदि) गिरिडीह बन्दी कार्यक्रम के तहत् सम्पूर्ण गिरिडीह बंद कराया गया ।
अतः सभी विपक्षी दलों एवं झाविमो के पदधारकों तथा कार्यकर्ताओं का जोरदार समर्थन रहा। झाविमो सभी विपक्षी पार्टियों एवं कार्यकर्ताओं को इस गिरिडीह बन्दी में एकजुट होकर विशाल जनसमूह बनने के लिए बधाई देती है।
इस बन्दी कार्यक्रम में मुख्य रूप से झाविमो की ओर से पार्टी सुप्रीमो के अनुज-सह-केंद्रीय समिति के सदस्य *श्री नुनुलाल मराण्डी*, जिलाध्यक्ष *महेश राम*, जिला महासचिव *सुमन सिन्हा*, नगर अध्यक्ष *नविन सिन्हा*, अ0 सं0 मो0 जिलाध्यक्ष साबिर अहमद खान, जिला सचिव सुरेश मंडल, जिला उपाध्यक्ष विनोद वर्मा, सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष मनोज मौर्या, नगर महामंत्री पंकज गुप्ता, प्रकाश मंडल, अर्जुन साव, मुमताज आलम, भीम चंद्रवंशी आदि एवं झामुमो की ओर से संजय सिंह, अजित कुमार पप्पू, राकेश कुमार,लाडला, आदि सैकड़ों कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।
Comments are closed.