मानगो अक्षेस की तरफ से जारी की गयी व्हाट्सएप हेल्पलाइन 7909047559
जमशेदपुर।
मानगो अधिसूचित क्षेत्र की तरफ से आज स्वच्छता हेल्पलाइन 7909047559 जारी करते हुए मानगो के नागरिकों से अपील की गयी है कि वे अपने आस पास कूड़े करकट के ढेर या भरे डस्टविन के फोटो उक्त व्हाट्सएप नंबर पर भेजें। अक्षेस टीम की तरफ से गंदगी के निस्तारण का यथाशीघ्र निस्तारण होगा। प्रयास होगा कि 24 घंटे के भीतर स्वच्छता सम्बन्धी शिकायतों का निपटान किया जा सके। विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने अपने सिटी मैनेजर, कार्यालय कर्मियों व संवेदकों के साथ आज बैठक कर उन्हें संबंधित दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता एक व्यावहारिक सामाजिक विषय है अतः मानगो को स्वच्छ बनाने के लिए यहाँ के हर नागरिक को संवेदनशील तथा जागरूक होना पड़ेगा, हर कोई अपने अपने स्तर पर योगदान देने हेतु अपना हाथ बढ़ाये। जो लोग अपनी गली या मोहल्ले को स्वच्छ रखने के लिए अपना श्रमदान नहीं कर सकते वो कम से कम इतना जरूर करें कि वे अपने आस पास जमा कूड़े या भरे हुए डस्टविन की सूचना के रूप में उक्त व्हाट्सएप नंबर पर फोटो के साथ साथ गली नंबर ,वार्ड नंबर आदि का विवरण भेजें । बताया कि अभी यह हेल्पलाइन प्रयोग के तौर पर दो माह के लिए शुरू की गयी है , इसके सफलता/ असफलता के आलोक में इसे आगे जारी रखने का निर्णय का निर्णय लिया जायेगा। उक्त 24 घंटे हेल्प लाइन को विशेष पदाधिकारी संजय कुमार स्वयं देखेंगे, नागरिको से प्राप्त शिकायतों को वे समुचित दिशा निर्देश के साथ सम्बंधित पर्यवेक्षक व संवेदक को अग्रेषित करेंगे। बैठक में सिटी मैनेजर शफीउर रहमान, प्रधान लिपिक सीसी गोस्वामी सहित सभी वार्डों के संवेदक मौजूद थे।
Comments are closed.