जमशेदपुर।
राजस्व उगाई में अव्वल जोन के कर्मचारियों की सुविधाओं का हो विस्तार।
मालेगांव के तर्ज पे बनेगा टाटानगर में राष्ट्रीय स्टेडियम, खेलाडिओ के लिए होस्टल के साथ रहेगी आधुनिक सुविधा।
मेंस कांग्रेस के प्रस्ताव पर रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक से प्रकारण तैयार कर स्वीकृति के लिए मंगा है जिससे अब यह तय है कि चक्रधरपुर मंडल और टाटानगर रेल खंड के कर्मचारियों को यह तौफा जल्द ही मिलेगा।
सीअरबी के साथ दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक, पूर्व रेलवे और मेट्रो रेलवे के महाप्रबंधक और मेंस कांग्रेस के महासचिव , मेट्रो रेलवे मेंस कांग्रेस के महासचिव तापस मुखर्जी, मेंस कांग्रेस के केंद्रीय पदाधिकारी दीपंकर रॉय आदि उपस्तित थे।
Prev Post
Comments are closed.