अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी तक आंदोलन जारी रहेगा–नीलम
नीतीश सरकार दलित व महिला विरोधी–बंदना
समस्तीपुर ।
मोहिउद्दीननगर थाना कांड सं०-82/17 के मुख्य आरोपी उपेंद्र गिरी को गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने एवं अन्य को जल्द गिरफ्तार कर लिए जाने, कांड का सुपरविजन कर ट्रू कर दिए जाने की जानकारी एस पी की ओर से नगर थाना प्रभारी एवं डी एस पी पटोरी द्वारा वार्ता के दौरान दिए जाने के बाद भेजे गए प्रतिनिधि के बतौर सदर अनुमंडलाधिकारी के डी प्रौज्वल द्वारा 20 जून से ही एस पी के समक्ष अनशन कर रही महादलित महिला नीलम देवी का अनशन जूस पिलाकर तोडवाया गया।मौके पर भाकपा माले जिला सचिव प्रो० उमेश कुमार , ऐपवा जिला अध्यक्ष बंदना सिंह, इनौस जिला अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह, आइसा जिला अध्यक्ष सुनील कुमार, मनीष कुमार, राजकुमार चौधरी आदि उपस्थित थे।
ऐपवा जिला अध्यक्ष बंदना सिंह ने कहा की बिहार की नीतीश कुमार की सरकार दलित एवं महिला विरोधी है।सुशासन के नाम पर कुशासन है।दलित- गरीब का नाम चुनाव के समय लिया जाता है।ऐसे में दलितों को दमन-उत्पीबन के खिलाफ दलाल– माफियाँ को दरकिनार करते हुए क्रांतिकारी घारा से जुडकर अपने हक- अधिकार की वास्तविक लडाई को आगे बढाने की जरूरत आ पडी है।
Comments are closed.