जादूगोड़ा।
जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के तिलामुड़ा गाँव मे रविवार को घुमड़ते बादल और धूप की लुका-छिपी के बीच भक्तों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ भगवाल जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा निकाली । रथ पर बलभद्र और सुभद्रा के साथ विराजमान भगवान जगन्नाथ की झांकी का श्रृंगार बहुत ही सुंदर और भव्य किया गया था। भक्त जयघोष के साथ रथ को श्रद्धापूर्वक और भक्तिभाव से खींचते हुए ले जा रहे थे। इस दौरान रथ यात्रा जहां से भी जा रही थी, लोग भगवान का जगन्नाथ का आर्शीवाद लेकर खुद को धन्य मान रहे थे।
इस दौरान रथ खींचते भक्तों की भारी भीड़ देखते ही बनती थी।
वहीं, भक्तों को रास्ते में चना, मूंग, मोठ का अंकुरित दालों के अलावा पंचमेवा का महाभोग भी बांटा जा रहा था, जिसे लेने के लिए भक्तों की कतारें लगी हुई थी।
इसके साथ बैंड बाजा और कीर्तन भी हो रहा था और भग्त्गण झूमते नाचते आगे बढ़ रहे थे । लोग जय राधा माधव, जै कृष्ण मुरारी समेत अनेक कृष्ण भजन गाते हुए चले जा रहे थे। कई जगहों पर लोगों ने पुष्पवर्षा के साथ आरती भी उतारी, तो वहीं भक्त भी आनंद में नाचते-गाते हुए जा रहे थे।
Comments are closed.