गया-गया :प्यार में मिला धोखा प्रेमी ने लूटी घर

143

गया।
जिले के परैया थाना क्षेत्र स्थित दखिनेर गांव की अनाथ युवती मीना कुमारी को प्यार करने की सजा उसके प्रेमी ने ही दे दिया।मीना अपने प्रेमी सतीश पांडे के साथ तक़रीबन 6 सालो से एक साथ रह रही थी।दोनों ने साथ जीने और मरने की कसम भी खा ली थी दोनों में प्यार का परवान इतना चढ़ गया था की समाज की सारी फ़िक्र छोड़ कर एक दूजे के लिए जिंदगी बिताने के लिए तैयार थे और दोनों ने मंदिर में शादी भी कर ली थी।
लेकिन शादी को तीन महीने भी नहीं हुए कि प्रेमी पति सतीश पांडे ने अपनी असलियत दिखा दी। इतना ही नहीं धोखे से संपति पर भी कब्जा जमा लिया। पहले से अनाथ मीना इस तरह अब बेघर भी हो चुकी है कि इंसाफ पाने को वह अकेले ही संघर्ष कर रही। वहीं पति तो उसे अब पहचानने से भी इनकार कर रहा है। साथ ही प्रेमी के परिवार वाले जान से मरवा देने की धमकी भी दे रहे है । वंही प्रेमी पति सतीश पांडेय के द्वारा इसी साल 18 अप्रैल को ताराचंडी मंदिर में द्वारा दूसरी शादी कर ली गयी। एक बड़ी साजिश के तहत युवती को हर तरीके से फुटपाथ पर लाकर खड़ा कर दिया।इसी मामले को लेकर पीड़ित मीना न्याय की गुहार लगाने के लिए दर दर भटक रही है। पीड़ित युवती अपनी फरियाद लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंची। जहा कई घंटे इंतजार के बाद मिडिया के पहल पर एएसपी बलिराम कुमार चौधरी से उसने अपनी फरियाद सुनाई। लड़की ने एएसपी को बताया कि प्रेमी पति दूसरी शादी रचाकर फरार है। संपति भी हड़प ली गई है।परैया थाना में मामले को लेकर केस दर्ज किए जाने के बाद भी पुलिस कुछ नहीं कर रही।इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एएसपी बलिराम कुमार चौधरी ने बताया कि इस सम्बन्ध मे केस दर्ज कर लिया गया है। युवती को पूरा न्याय मिलेगा। इस संबंध में परैया थानाध्यक्ष को भी आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। एएसपी ने बताया कि लड़की की बातों को सुना गया और उसे पुलिस द्वारा हर तरह का सहयोग दिए जाने की बात कही गई है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More