देवधर ।
उपायुक्त द्वारा श्रावणी मेले के मद्देनजर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यों का जायजा लेने के लिए पूर्वाह्न 9ः15 बजे निकले। इस क्रम में सबसे पहले उपायुक्त द्वारा कांवरिया पथ में खिजुरिया से दुम्मा तक पेयजल, शौचालय और साफ-सफाई की व्यवस्था का जायजा घुम-घुमकर लिया गया। मौके पर मौजूद संबंधी विभाग के अधिकारियों को सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में पेयजल एवं शौचालय संबंधित सभी कार्यों को मेले से पहले पूर्ण कर लेने का निदेश दिया गया।
इस दौरान उन्होंने कांवरिया श्रद्धालुओं के साथ-साथ बाहर से आए पुलिस बलों के लिए भी समुचित पेयजल और शौचालय की व्यवस्था करने का निदेश दिये। मेला क्षेत्र में साफ-सफाई पर जोर देते हुए उपायुक्त के द्वारा बतलाया गया कि पूरे मेला क्षेत्र को बाह्य शौच मुक्त बनाया जायेगा और पूरे मेला क्षेत्र को आने वाले समय में स्वच्छता के मिशाल के तौर पर पेश किया जायेगा। साथ हीं उन्होंने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के पदाधिकारियों को सभी शौचालय और स्नान घर पर सही तरीके से पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से संबंधित प्रचार-प्रसार की सामग्री के साथ बडे़-बड़े अक्षरों में निःशुल्क सेवा लिखने का निदेश दिया गया। श्रद्धालुओं को गर्मी से निजात दिलाने के लिए कांवरिया रूटलाईन में इन्द्र वर्षा की व्यवस्था को दुरूस्त और आकर्षक बनाने की बात की; ताकि कांवरिया श्रद्धालु ज्यादा से ज्यादा उपयोग कर सकें। तत्पश्चात उपायुक्त द्वारा पुलिस लाईन एवं स्पाईडा मे बन रहे पुलिस कर्मियों के आवासन हेतु पेयजल एवं शौचालय से संबंधित सभी व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया और इन व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने हेतु उचित आदेश भी दिये गये।
वहीं मौके पर मौजूद पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियन्ता श्री राजेश रंजन के द्वारा बतलाया गया कि उपायुक्त द्वारा दिये गये सभी दिशा निर्देश का पालन समय से पहले कर लिया जायेगा। श्रावणी मेला के मद्देनजर श्रद्धालुओं को पेयजल एव स्वच्छता विभाग की ओर से पूरे मेला क्षेत्र में पेयजल की समस्या न हो इसको देखते हुए कुल 105 चापाकल एवं 70 बोरिंग की गयी है साथ हीं 150 नल एवं 16 प्याऊ की सम्पूर्ण व्यवस्था पूरे मेला क्षेत्र में की गयी है। उपायुक्त के आदेशानुसार मेला क्षेत्र को बाह्य शौचमुक्त बनाने के उद्देश्य से 250 बायोटाॅयलेट एवं पूर्व से निर्मित 256 सामान्य टाॅयलेट को भी समय से दुरूस्त कर लिया जायेगा। वहीं गर्मी से श्रद्धालुओं को निजात मिल सके इसके लिए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा रूटलाईन में 153 झरना और 92 ईन्द्र वर्षा लगाने के इन्तजाम किये गये हैं। साथ हीं पूरे कांवरिया पथ में बिछे बालू पर श्रद्धालु को चलने में सुविधा हो इसके लिए ट्रेक्टर द्वारा ठंडे पानी का छिड़काव किया जायेगा। मौके पर उपायुक्त के साथ-साथ पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
Comments are closed.