जमशेदपुर ।
परसुडीह के रहने वाले अधिवक्ता विनीत विशाल पांडे ने परसुडीह थाना प्रभारी अनिमेष गुप्ता और पुलिस निरीक्षई जे पी खलको की शिकायत SSP से की है शिकायत के अनुसार इन दोनों ने थाना में मामला दर्ज कराते समय उनके साथ अभद्र व्यवहार और गाली गलौज की है यही नहीं थाना प्रभारी ने झूठे मामले में जेल भेजने की भी धमकी दी है यही नहीं कुछ देर के लिए मेरे और मेरे भाई को थाना के हाजत में थाना प्रभारी के द्वारा बंद कर दिया गया शिकायत पत्र में यह भी कहा गया है की घटना के समय उनके साथ चार-पांच और अधिवक्ता भी थे जिस समय थाना प्रभारी उनके साथ व्यवहार कर रहे थे उस वक्त भी नशे में थे अधिवक्ता ने SSP से मांग की है कि इस मामले में दोषी थाना प्रभारी पर जल्द से जल्द कार्यवाही करें। इस संबंध में अधिवक्ता ने बताया कि 20 जून को रास्ते में कुछ लोगों से झगड़ा होने के कारण उसकी शिकायत करने जब मैं थाना पहुंचा तो मेरे साथ थाना प्रभारी ने गलत व्यवहार किया और मुझे हालत में डाल दिया और थाना प्रभारी ने धमकी दी की ज्यादा करोगे तो जेल भेज देंगे
Comments are closed.