किशोर कुमार
मधुबनी ।
-नगर होटल वाटिका संतुनगर मधुबनी में जी एस टी कार्यशाला कि ट्रेनिंग अयोजित किया गया । एकदिवसीय ट्रेनिंग क्रार्यक्रम में सहायक आयुक्त वाणिज्यिक कर – योगेन्द्र प्रसाद , काॅमन सेवा केंद्रक जिला अधिकारी – मनोज महतो, जिला समन्वयक – कुणाल कुमार झा , आयकर कर्मी अनिल कु० अकेला सहीत जिला के विभिन्न प्रखंड से लगभग 300 सौ भी एल ई पहुँचकर क्रार्यक्रम को सफल बनाया ।
GST को लेकर ग्रामिणो और व्यवसाइयो में विभिन्न प्रकारक सवाल और उत्सुकता दुविधा है, जिसको को दुर करने और उन सभी को समझाने और उन सभी को GST से जोड़ने में सभी काॅमन सर्विस सेन्टर कम करेगी। मधुबनी जिला के 1087 VLE जो ग्रामिण परिवेश में स्थापित हैं । क्रार्यक्रम में GST संचालन ट्रेनिंग के आसान रूप से सफल बनाने के लिए प्रोजेक्टर के द्वारा भी VLE को दिखा पुर्ण रूप से ट्रेंड करने किया गया।
Comments are closed.