रामगढ़ l
रांची हजारीबाग फोरलेन पर जिला के मांडू थाना क्षेत्र के हेसगड़ा मे 23 जून के एक सड़क दुर्घटना घटी । जिसमें चार लोगों की मौत हो गई जबकि चार गंभीर रूप से रिम्स में इलाज करा रहे हैं । जानकारी के अनुसार बिहार के अलवर से एक सवारी गाड़ी बीआर 56 , 1850 से लोग पूजा करने मां छिन्मस्तिका मंदिर रजरप्पा जा रहे थे । मांडू थाना क्षेत्र के हेसगड़ा पेट्रोल पंप के निकट फोर लाइन पर एक ट्रक से सवारी गाड़ी की टक्कर हो गई। जिससे कि सवारी गाड़ी मैं बैठे लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ा । जानकारी के अनुसार सुबह के समय हुई इस दुर्घटना में घटनास्थल पर ही बालेश्वर यादव नामक व्यक्ति की मौत हो गई । जबकि दुर्घटना में घायल संजय कुमार, चंपू पासवान, रवि कुमार, मुरारी प्रसाद, पप्पू कुमार, गुड़िया देवी, कुणाल कुमार एवं सवारी गाड़ी का ड्राइवर मनीष कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया । सभी घायलों को तत्काल मांडू अस्पताल पहुंचाया गया । घायलों की स्थिति नाजुक देखते हुए उन्हें तत्काल रिम्स रेफर कर दिया गया । दुर्घटना में घायल मुरारी प्रसाद कुणाल कुमार एवं गुड़िया देवी की मौत रांची के रिम्स मैं हो गई है । मांडू पुलिस दुर्घटनाग्रस्त वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है । जब की सवारी गाड़ी को धक्का मारे ट्रक फरार हो गया है । मांडू पुलिस दुर्घटना में मारे गए लोगों के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है । वही दुर्घटना की जानकारी बिहार के अरवल में दे दी गई है ।
Comments are closed.