कोडरमा।
अंतरास्ट्रीय योग दिवस का तीसरा समारोह बुधवार को जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया जिसमे लगभग 4 हजार बच्चे, युवक, युवतियां, महिलाए, बुजुर्ग इसके साक्षी बने ।दो घंटे तक चले इस योग कार्यक्रम में अंलोम विलोम सहित कई योग लोगों ने किया, मौके पर शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव मंचासीन होकर योग किया जबकि प्रसासनिक अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक, गुरुजी से लेकर छात्र छात्राएं, स्वमसेवी संगठन के अलावा पतंजलि योग समिति, पुलिस कप्तान से लेकर सिपाही तक प्रतिश्ठान के मालिकों से लेकर कर्मचारी तक जमी पर बैठ कर योग किया और उच्च नीच गरीबी अमीरी के फासले को दूर करने में यह अंतराष्ट्रीय योग दिवस सार्थकता के रूप में भी जाना जायगा, मंचासीन पतंजलि योग समिति के मुख्य योग प्रशिक्षक मनोज कुमार सिन्हा ने योग कराया, सह प्रशिक्षक के रूप में सुरेश कुमार, मदन मोदी,डिल्लो साव, आकाश सेठ, नेहा कुटरीयार, चंद्रलता वर्णवाल, कलावती देवी, निर्मला देवी भी उपस्थित थी।
इस मौके पर मंत्री ने कहा करोड़ो लोगों ने योग को अपनाया है और इससे जीवन सैली में सुधार आया है, कई बीमारियों से निजात पाया है, आज के भाग दौड़ की जिंदगी में योग की जरूरत है। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताते हुए मंत्री ने कहा कि विश्व के कई देशों में योग को अपनाया गया है और इसी मध्य नजर 21 जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस मिल का पथर साबित हो रहा है। योग कार्यक्रम के उपरांत जीवन ज्योति संस्था के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमे नवीन पंड्या ने जहां डाल डाल पर चिड़ियाँ करती है बसेरा वो भारत देश है मेरा……. गाने से सभी उपस्थित लोगों का मन मोह लिया वहीं अलीशा अरोड़ा ने सुनो भारत के तुम वासी योग हमे अब करना है….. गाने पर योग नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को तालिया बजाने पर मजबूर कर दिया। नवीन पंड्या, राजू चौरसिया, शालू अरोड़ा, सुमन सोनकर, चांदनी कुमार आदि ने भी देश भक्ति गीतों से कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए। मौके पर डीसी संजीव कुमार बेसरा, एसपी सुरेंद्र कुमार झा, सीएस बीपी चौरसिया, एसडीपीओ अनिल शंकर, एसी प्रवीण गागरिया, बीडीओ मिथलेश चौधरी, डीईओ पीपी झा, नप के कार्यकारी अध्यक्ष संतोष यादव, कार्यपालक पदाधिकारी पंकज झा, सिटी मैनेजर लेमांशु कुमार, कोडरमा थाना प्रभारी आनन्द मोहन सिंह, तिलैया थाना प्रभारी कामेश्वर ठाकुर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रविंद्र सिंह, डॉ बीएनपी वर्णवाल, डॉ सरन, डॉ आरके दीपक, अभिषेक आनन्द, सीडीपीओ साधना चौधरी, बीस सूत्री अध्यक्ष बैजनाथ यादव, सांसद प्रतिनिधि रामचन्द्र सिंह, सुनील बड़गवे, देवनारायण मोदी, शिवेन्द्र नारायण, राजेश सिंह, जूही दास गुप्ता, सुनीति सेठ, मधुसूदन दारूका, स्यामसुन्दर सिंघानिया, रवि कप्सिमे, पप्पू भदानी, मुन्ना भदानी, उदय बड़गवे, अरुण सेठ, मनोज चन्द्रवंशी, अजय वर्मा, अजित आजाद, रंजीत सिंह, मदन मोदी, सुनील कुटरीयार। कार्यक्रम में मोर्डन पब्लिक स्कूल, सैनिक स्कूल, ग्रिजली विद्यालय, कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर, शिव तारा सरस्वती विद्या मंदिर, शैक्रेट हार्ट स्कूल, सीडी गर्ल्स स्कूल, सीएच हाई स्कूल, चाइल्ड प्रोगेसिव स्कूल, इंडियन पब्लिक स्कूल, 45 झारखण्ड बटालियन एनसीसी कोडरमा के छात्र शामिल हुए।
Comments are closed.