सड़क निर्माण कम्पनी ने काम करा बिना भुगतान किये निकाल दिया
टूल्स बगैरह छीन लेने से खाने तक हो गये मोहताज,लगाई न्याय की गुहार
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) से ब्रजेश भारती की रिपोर्ट:-
मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक सड़क निर्माण कम्पनी ने सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल के सलखुआ प्रखंड के कटघरा पुर्नवास निवासी मन्टून कुमार पौद्दार पेटी कान्ट्रेक्टर सहित एक दर्जन मजदूरों का बकाया राशि रोक सभी टूल्स बगैरह छीन कंम्पनी से निकाल दिया हैं। इन लोगो का कम्पनी ने करीब छ: लाख रूपये गबन कर लिया हैं।
रूपये नही देने व टूल्स बगैरह छीन लेने के बाद इन लोगो के समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है। ये लोग इस कदर परेशान हैं कि ना तो वह घर आने के काबिल हैं ना ही वहां रह कर अन्य काम ही कर सकते है। वही सभी लोगों के परिजनों में चिंता की लकीर दौड़ गई है।
हलांकि इनलोगों ने वहां के स्थानिय पुलिस से लिखित शिकायती आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई हैं।
क्या है पुरा मामला :
पेटी कांटेक्टर मंटून पोद्दार कम्पनी मे विगत डेढ़ साल से अनुबंध और करार कर अपने 12 साथियों सहित काम कर रहा था लेकिन कम्पनी ने पोद्दार पार्टी के किये गये कार्यों का 6 लाख रूपए भुगतान विगत दो माह से नही दिया ऐसे मे पोद्दार और उसके साथियों को खाने तक के लाले पड़ गये हैं पोद्दार पार्टी के टूल्स बगैरह छीन कर कम्पनी मे पल रहे गुडों ने धक्के मार कर बाहर कर दिया ऐसी स्थिति मे वर्कर किसी तरह भूँखे प्यासे अपने किये गये कार्यों का भुगतान पाने कम्पनी से मिन्नतें कर रहा है लेकिन कम्पनी मैनेजर मुरली कृष्ण दादागिरी और गुंडागर्दी पर उतारू हो गया है। बात स्थानिय मिडिया तक पहुँची। मीडिया के सामने आने पर मैनेजर ने कहा कि ये बिल नही दे रहे हैं तभी वहाँ मौजूद वर्कर ने कहा कि मैने बिल दे दिया है ऐसी स्थिति मे वह अपनी कार मे बैठ कर रफू चक्कर हो गया। मन्टून कुमार ने बताया कि इसकी शिकायत बहरी थाने मे टी आई पुष्पेन्द्र मिश्रा को चार दिन पहले दी थी लेकिन टी आई महोदय ने अब तक मैनेजर के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की वही एसपी से भी लिखित शिकायत की गई है लेकिन अबतक कोई कार्यवाही नही की गई है।
Comments are closed.