जमशेदपुर।
नृत्यांगन इंस्टिट्यूट परफोर्मिंग आर्ट्स , के तत्वाधान में टेल्को रिक्रिएशन क्लब में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कत्थक नृत्य रचनाकर गौरी दिवाकर के निर्देशन में नृत्य प्रशिशुओं के लिए कत्थक कार्यशाला “तालीम” का आयोजन किया गया I इस सत्र के प्रारंभ में नटराज के चित्र पर गौरी दिवाकर संदीप बोस , सौमी बोस के द्वारा माल्यार्पण किया गयाI इस साप्ताहिक कार्यशाला का आयोजन 19 जुन से 25 जुन तक किया गया है I कार्यशाला मे तीन ताल की लयकारी ,तत्कारों के प्रकार तथा लड़ी और चलन , आमद , टुकरा ,तोडा,तिहाई एवं परण ki तकनीकी जानकारी विस्तारपूर्वक दिया जायेगा I सत्र के अंतिम दिन प्रशिशुओं के द्वारा नृत्य पेश किया जायेगा I कार्यशाला में सभी उम्र के वर्गों के कलकारों ने भाग लिया I
सत्र में 75 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया हारमोनियम पर श्री मनोज कुमार पाण्डेय एवं तबले पर मानस बिस्वास का संगत रहा I
Comments are closed.