संवाददाता.जमशेदपुर,17 मई
जादूगोड़ा के इंचड़ा गाँव मे एक अच्छी शुरुआत करते हुए स्वामी विवेकानंद मंच इंचड़ा द्वारा इंचड़ा विकास भवन मे टोपर्स सम्मानित समारोह का आयोजन किया गया । इस आयोजन मे इंचड़ा गाँव के मैट्रिक परीक्षा के 14 टोपर्स बच्चो को पुरुषकार का वितरण किया गया , मौके पर मुख्य अतिथि के रूप मे ग्राम प्रधान कमल लोचन मण्डल मौजूद थे उनका सम्मान फूलो का गुलदस्ता देकर आयोजको ने किया , मुख्य अतिथि ने बच्चो को बधाई देते हुए कहा की कड़ी मेहनत से सफलता जरूर मिलती है इसलिए मेहनत करते रहो सफलता मिलती रहेगी । बच्चो के बीच पुरुषकार का वितरण ग्राम प्रधान एवं इंचड़ा स्कूल के शिक्षक आशीष पतरेश टोपपो ,प्रेमजित सिंह संतोष कुमार शर्मा ने किया ।
कार्यक्रम को सफल बनाने और आयोजन करने वालो मे गणेश पात्रो , सुभाष सिंह और सुकुमार सिंह ने मुख्य भूमिका निभाई , इसके अलावा दिलीप सिंह ( ग्राम विकाश समिति इंचड़ा , सह सचिव ) गोपाल पात्रो की सक्रिय भूमिका रही । उफार पाकर बच्चे बहुर प्रश्नचित थे वहीं ग्रामीणो ने इसे अच्छी सुरूआत बताया और कहा की इससे बच्चो मे एक अलग उत्साह जगेगा और अन्य बच्चे भी अच्छा करने की कोशिश करेंगे ।
जिन बच्चो को सम्मानित किया गया उनका नाम है ———– दुर्गा पोदो भकत , सोमेन साहू , माला रजक , महेश्वर भकत , अर्जुन सिंह सरदार , सीमा सिंह , गीता सिंह , रायमुनी टूडू , रूपाली भकत , मंजुलता भकत, ज्योति सिंह , विसका बेरा , माणिक बेरा , ज्योतसना पाल ।
Comments are closed.