चाईबासा-जीएसटी पर कपड़ा व्यवसायियों का विरोध जायज : त्रिशानु

78

 

जीएसटी के विरोध में वस्त्र एवं रेडिमेड व्यवसायी संघ

चाईबासा , प० सिंहभूम , झारखण्ड के तत्वाधान में गुरुवार को सभी थोक , रेडिमेड कपड़ो के प्रतिष्ठान को बंद रखकर व रैली जुलूस के शक्ल में निकालकर शहर का भ्रमण करने के उपरांत देश के प्रधानमंत्री के नाम एक स्मारपत्र द्वारा उपायुक्त भेजा गया । आंदोलन का नैतिक समर्थन चाईबासा चैम्बर ऑफ कॉमर्स , प० सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स , व्यवसायिक संगठन तथा कांग्रेस पार्टी ने भी किया है । रैली का नेतृत्व चाईबासा चैम्बर के संस्थापक अनूप सुल्तानिया , अध्यक्ष ललित शर्मा , नितिन प्रकाश , कांग्रेस जिला सचिव त्रिशानु राय , प० सिंहभूम चैम्बर के संयोजक विकास चन्द्र मिश्रा , अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल व संघ के शिबू अग्रवाल , कनैया लाल अग्रवाल कर रहे थे । कांग्रेस जिला सचिव त्रिशानु राय ने संघ के आंदोलन को सही बताते हुए इसका समर्थन किया है और 5% जीएसटी पर कपड़ा व्यवसायियों के विरोध को जायज बताया है । त्रिशानु राय ने कहा कि देश आजाद होने के बाद पहली बार मोदी सरकार ने रोटी , कपड़ा और मकान पर हमला बोला है । ये तीनों चीजें आम आदमी की जरुरत है , इसी कारण कांग्रेसी सरकारों ने रोटी , कपड़ा और मकान को टैक्स प्री रखा था पर मोदी सरकार ने जीएसटी द्वारा कपड़े पर भी टैक्स लगा दिया है , जो अनुचित है । व्यापारी बंधु पहले ही नोटबंदी की परेशानी से उबरे नहीं कि अब उन पर जबरदस्ती जीएसटी को लागू कर केन्द्र सरकार भट्ठा बिठा रही है । सरकार को पुनर्विचार कर सबके हित में फैसला करना चाहिए ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More