जमशेदपुर।
पूर्व सैनिकों की समस्याओं के लिए हम सबको मिलकर संघर्ष करनी होगी।सभी पूर्व सैनिकों और आश्रितों को सही पेंशन की जानकारी और ऐसी कई लाभदायी योजनाओं का फायदा नहीं मिल पा रहा है। आज ज़िला सैनिक कल्याण पदाधिकारी,चाईबासा कमांडर बी बी मिश्रा के नेतृत्व में सोनारी स्थित आर्मी कैम्प में पूर्व सैनिकों से मिलकर उनकी समस्याओं की जानकारी ली। पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सहयोग से आज लगभग ऐसी 20 समस्याओं का समाधान किया गया। की मिली। आज कैम्प में सभी पूर्व सैनिक, वीर नारी और उनके आश्रित अपनी समस्याओं को लेकर अधिकारियों से मिले। पेंशन, पहचान पत्र,रजिस्ट्रेशन,कल्याणकारी योजनाएं आदि की जानकारी के लिए कल 0930 बजे आर्मी कैम्प पहुंचे।
पूर्व सैनिक अपनी अन्य समस्याएं जैसे स्मार्ट कार्ड,पहचान पत्र आदि भी रखे गए।
कमांडर बी बी मिश्र अपनी 3 सदस्यीय टीम के साथ अपरान्ह 2 बजे तक यहां रहे।उपस्थित रहे
कमांडर बी बी मिश्रा, उनकी 3 सदस्यीय टीम,पूर्व सैनिक सेवा परिषद के हवलदार अवधेश कुमार, सुशील सिंह,हवलदार सत्येंद्र सिंह, राजीव, तथा 20 पूर्व सैनिक उपस्थित थे।संगठन ने इस व्यवस्था के लिए कर्नल राठौर adam कमांडेंट,कर्नल सी नाथ,प्रभारी अधिकारी echs polyclinic का आभार जताया।
Comments are closed.