संवाददाता.जमशेदपुर,16 मई
जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के धरमडीह निवासी रेल कर्मी सत्येंद्र रॉय के 17 वर्षीय पुत्र जॉनी रॉय की मौत शुक्रवार सुबह राखा माइंस रेल्वे स्टेसन मे उत्कल एक्सप्रेस की चपेट मे आने से हो गयी ।
जानकारी के अनुसार सुबह एक बेग लेकर वो राखा माइंस रेलवे स्टेशन मे ट्रेक पार कर रहा था और वो मोबाइल पर बात कर रहा था की इसी बीच वो ट्रेन की चपेट मे आ गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गयी और उसका शरीर करीब 100 मीटर से अधिक ट्रेन से रगड़ाता चला गया पूरा शरीर और चेहरा इतना ज्यादा छतिग्रस्त हो गया था की पहचान करना मुश्किल हो गया था , उसके बेग मे रखे आधार कार्ड से उसकी पहचान जॉनी रॉय के रूप मे किया गया ।
सबसे बड़ी बात यह है की आज ही के दिन उसके चाचा की रिस्पेसन पार्टी थी , जानकारी मिलने के बाद उसके परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल था ।
Comments are closed.