खुले में शौच से मुक्ती की दिलाई गई शपथ, दी गई विस्तृत जानकारी
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
बिहार लोहिया स्वच्छ अभियान के तहत प्रखंड स्थित महखड पंचायत के हूसैनचक गांव में सोमवार को एक कार्यक्रम आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया।
इस अवसर पर जिला से आये कार्यपालक अभियंता रंजनीकांत चौधरी ने लोगों को खुले मे शौच से मुक्ति के लिए शपथ दिलाई । पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि फिरोज आलम ने ग्रामीणों को खुले में शौच से होने वाले नुकसान व बीमारियों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि घर मे शौचालय बनवा कर उसका उपयोग करें।
अंचलाधिकारी धर्मेंद्र पंडित ने खुले में मल त्यागने से मक्खियों के जरिये होने वाली बीमारियों के बाबत जानकारी दी और स्वास्थ्य कर्मियों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने पर बल दिया और इस अभियान में शामिल होने वालों को प्रोत्साहन राशि के रूप में 12 हजार रुपए दिये जाएंगे।
वहीं मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी अभिषेक आनंद ने ग्राम पंचायत के सभी जनप्रतिनिधी,प्रबुद्ध नागरिको,ऑगनबाडी सेविका व शिक्षकों की टोली बनाकर खुले में शौच जाने वालों को घर में शौचालय बनवाने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया। प्रमुख प्रतिनिधि अरविंद सिंह कुशवाहा ने कहा कि शिक्षक छात्रों के माध्यम से अभिभावकों को घर में शौचालय बनवाने व उसका प्रयोग करने को प्रेरित करें। अंत में कार्यपालक अभियंता ने शिक्षकों, सेविका, एएनएम, रोजगार सेवक सहित मौजूद लोगों को शौचालय बनवाने व ग्रामीणों को खुले में शौच से नुकसान से अवगत कराने का संकल्प दिलाया।
वहीं इस मौके पर सीडीपीओ अनिता चौधरी , संजीव कुमार ,अजय कुमार , आशुतोष आनंद , नारायण कुमार , सुरेश प्रसाद यादव ,अनवर हूसैन , मनोज यादव ,रंजीत यादव , मुकेश कुमार मेहता समेत पंचायत सचिव , रोजगार सेवक ,शिक्षक शिक्षिकाएं, कृषि सलाहकार ,स्वास्थ्य व ब्लाक कर्मी मौजूद रहे।
Comments are closed.