{रोहित विद्यार्थी,}
राची।
कुछ ही दिन पहले मैंने एक खबर बनाई थी कि भारत सरकार द्वारा मोबाइल उपभोक्ताओं को आधार कार्ड लिंक करना अनिवार्य कर दिया गया है। एयरटेल और आइडिया जैसे सर्विस प्रदाताओं ने इसकी शुरुआत भी कर दी है। उन्होंने अपने सभी रिटेलर्स और और उपभोक्ताओं को इस बारे में अवगत कराना शुरू कर दियाा है। जिससे कि साल के अंत तक सभी मोबाइल नंबर को आधार नंबर से लिंक कर दिया जाए। इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
परंतु जहां एक ओर सरकार सभी सेवाओं को डिजिटल करने की कोशिश कर रही हैं वहीं कई असमाजिक तत्व इस कोशिश पर पानी फेरने में लगे हैं। इतना ही नही कई ऐसी खबरें आई हैं जहां मोबाइल नंबर से आधार कार्ड को जोड़ने के नाम पर लोगों को चुना लगाया जा रहा है और उनके बैंक अकाउंट खाली कर दिए जा रहे हैं। इसलिए इन फ्रॉड कॉल से सुरक्षित रहने की जरूरत है।
क्या है पूरा माजरा:-
मोबाइल फोन को आधार नंबर से जोड़ने के नाम पर आपको कभी भी रीवेरिफिकेशन कॉल आ सकता है। ये कॉल आपके आॅपरेटर्स जैसे आईडिया, एयरटेल, वोडाफोन या रिलायंस सहित किसी के नाम पर हो सकता है। इस कॉल में आपसे आपका आधार कार्ड नम्बर पूछा जाएगा और इसके साथ कुछ नीजी जानकारियां भी मांगी जाएंगीं। कॉल के दौरान आपको कुछ बटन दबाने के लिए भी कहा जएगा। इतना ही नहीं आपके फोन पर एक ओटीपी जिसे वन टाइम पासवर्ड कहते हैं आएगा और उसे मांगा जाएगा। इस नंबर को देने के साथ ही आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है। इसलिए ऐसे किसी भी तरह के कॉल आए तो उसे नकार दें या नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराएं।
क्या है मोबाइल रीवेरिफिकेशन नियम
गौरतलब है कि इस साल फरवरी में उच्चतम न्यायलय द्वारा सभी मोबाइल नंबर की पहचान के लिए आधार कार्ड रीवेरिफिकेशन के लिए निर्देश दिए गए हैं। ऐसे में सभी को अपने मोबाइल नंबर के लिए आधार वेरिफिकेशन कराना जरूरी है। परंतु इसके लिए अपके पास कोई भी कॉल नहीं आएगा बल्कि आपका सर्विस प्रदाता एयरटेल, वोडाफोन और रिलायंस सहित जिसकी भी सेवाएं आप ले रहे हैं आपके फोन पर मैसेज से सुचित करेगा। जिसमें नजदीकी स्टोर पर जाकर अपना मोबाइल नंबर आधार नंबर के साथ रीवेरिफिकेशन कराने का निर्देश होगा।
चुंकि इस वेरिफिकेशन में आपके उंगलियों के निशान लेना जरूरी है इसलिए आपको स्टोर पर जाना ही होगा। फोन पर आप रीवेरिफिकेशन नहीं करा सकते। स्टोर जाकर आपने आधार नंबर का अंतिम चार नंबर बताकर उंग्लियों के निशान देने के बाद ही प्रक्रिया पूरी होगी।
इसलिए वेरिफिकेशन के नाम पर आने वाले कॉल में किसी भी तरह की जानकारी न दें। इतना ही नहीं ज्यादा से ज्यादा लोगों को सुचित कर उन्हें भी सतर्क करें।
Comments are closed.