कोल्हान प्रमंडल चाईबासा के सभी पुलिस पदाधिकारियों से हुए मुखातिव
चाईबासा ।शनिवार को कोल्हान प्रमंडल चाईबासा के डीआजी साकेत कुमार अपने कार्यालय में एसपी अनिष गुप्ता व मनिष रंजन के उपस्थिति में सभी आरक्षी उपाधिक्षकों व आरक्षी निरिक्षकों के साथ बिशेष बैठक की गई. बैठक का मुख्य उद्वेश्य था की पुलिस प्रबंधन अपने कार्य की रूप रेखा में बदलाव के साथ साथ अपने लक्ष्य की ओर कैसे बढ़ेगे.साथ ही साथ सभी एसपी, डीएसपी व इंस्पेट्ररों को कार्य के दौरान अपने अपने क्षेत्र में किस तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है उससे से भी मुखातिब हुए. बैठक के दौरान श्री कुमार अपने अधिनस्थ पदाधिकारियों से परिचय पात्र भी की गई. वहीं सभी पदाधिकारियों को क्षेत्र में अपराध नियंत्रण पर योजना के तहत कार्य करने का दिशा र्निदेश दी गई. साथ ही मुख्य रूप से कहा गया कि जब तक अधिकारियों की अपनी व कार्य में होने वाली समस्याओं को नहीं जानेगें तो कैसे नये प्रणाली में हम अपने इच्छानुसार कार्य करा पायेंगें.साथ ही यह भी कहा गया कि अपराध व अपराध में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी व अनुशंधान कार्य का रिविजन भी करना है ताकी लक्ष्य के अनुसार पुलिस प्रबंधन को कार्य में आसानी हो और आसानी से लक्ष्य प्राप्त कर सकें.हवांकी नक्सल गतिविधियों पर भी खास नजर रखने का भी र्निदेश दिया गया है.बैठक में श्री कुमार द्वारा भी अपराध नियंत्रण और केश के अनुसंधान के लिए टिप्स दी गई है.अब पुलिस प्रबंधन के कार्य की रूप रेखा मे भी बदलाव आयेगी.
Comments are closed.