किशोर कुमार
मधुबनी – बासोपट्टी थाना क्षेत्र के बासोपट्टी पूर्वी पंचयात काली मंदिर के समीप 11 केवी तार के चपेट में आने से 3 लोग झुलस गए। बीती रात शादी समारोह था। सुबह 8 बजे पंडाल को खोलने के समय रिमझिम बारिश हो रहा था। उसी क्रम में विनय पासवान उम्र 45 वर्ष और बेचन जिसका उम्र 26 वर्ष पंडाल खोलने लगा। लेकिन तेज विधुत प्रवाह के कारण जोर का झटका लगा और वो जमीन पर गिर गया।
इन दोनों को गिरते देख विनय का लड़का लक्ष्मी 12 वर्ष दौर कर बचाने के लिए गया। लेकिन उसको भी करेंट लग गया। आनन् फानन में सभी को लेकर स्थानीय लोग बासोपट्टी प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र लेकर आये। जहां इलाज के बाद तीनों को खतरे से बाहर बताया जा रहा है।
हॉस्पीटल में खुद एमएसयु बासोपट्टी के प्रखंड राजा गुप्ता, प्रवक्ता आनंद ठाकुर, सोशल मीडिया प्रभारी दीपक मिश्रा व सचिव पंकज कुमार तीनो पीड़ित से हालत की जानकारी ली, वहीं हॉस्पीटल की दयनीय स्थिति ,चिकित्सको व कर्मचारी की कमी पर आक्रोश जाहिर किया! ग्रामीण लोग भी सकते में है कहा बिजली विभाग अगर खराब हो गये तार को जल्द नहीं ठीक करती है तो आन्दोलन होगा! भगवान का शुक्र है कि बच्चा बच गया, नहीं तो अनहोनी हो जाती
Comments are closed.