सरायकेला।
राज्यसरकार ने सरायकेला के उपायुक्त रामेश घोलप और एस पी राकेश बसंल को संस्पेड कर दिया है। दोनो को अगले आदेश तक मुख्यालय में योगदान करने को कहा गया है। तब तक प्रभार डी सी प्रभार वही के डीडीसी आकांक्षा रजंन को सौपा गया है। यह कार्रवाई राज्य सरकार राजनगर के शोभापुर में हुए बच्चा चोरी के अफवाह मे मारे गए चार लोगो की हत्या पर कमीश्नर और डी आई जी के रिर्पोट पर की गई है। इस मामले को स्वंय मुख्यमंत्री देख रहे थे।
गौरतलब है कि बीते 8 मई को बच्चा चोरी के अफवाह में राजनगर थाना क्षेत्र के शोभापुर गांव मे ग्रामीणो ने पीट पीट कर चार लोगो की हत्या कर दी थी। इसी मामले को लेकर सी एम के आदेश पर कमीश्नर और डी आई जी को जांच करने को कहा गया था।
Comments are closed.