जमशेदपुर-जागो जमशेदपुर जागो  सामाजिक संस्था ने मनाया अपने दूसरा वर्ष गांठ

74
AD POST
AD POST
जमशेदपुर।
सामाजिक संस्था जागो जमशेदपुर जागो ने अपने सफलतम 2 वर्ष पूरे कर लिए हैं। इस खुशी के अवशर पर संस्था के सम्मानित सदस्यों ने छाया नगर के गरीब बच्चो के बीच चॉकलेट्स बांट कर अपनी खुशियां मनायीं।
जागो जमशेदपुर जागो ने जब सफर की शुरूआत हुवी, तो उस वक्त तीन से चार लोग ही थे, पर आज संस्था में सबसे ज्यादा सदस्य हैं। संस्था ने अपने इस कार्य की शुरूआत सोशल नेटवर्क के द्वारा किया, लोगों तक विश्व की जानकारी सोशल नेटवर्क के द्वारा पहुंचाई और आज संस्था के अंदर जितने लोग भी जुड़े हैं जो आज संस्था के साथ काम कर रहे हैं वह सोशल नेटवर्क के माध्यम से ही सारे लोग जुड़े हैं। इस दौरान हमने सबसे पहले स्वर्ण रेखा को प्रदूषण मुक्त कराने को लेकर अभियान चलाया जो अभियान हमारा जारी है जब तक स्वर्णरेखा प्रदूषण मुक्त नहीं हो जाती। इसके साथ ही साथ हमने सड़क सुरक्षा पर स्टॉप बिफोर ज़ेबरा क्रासिंग अभियान चलाया, जिसके जरिए हम ने शहर के लोगों को जागरुक करने का प्रयास किया कि वह जेब्रा क्रॉस से पहले अपनी गाड़ी को खड़ा करें। क्योंकि जेब्रा क्रॉस पैदल चलने वालों का अधिकार है हमने लोगों को यह बताया कि अगर जेब्रा क्रॉस पर गाड़ियां हम खड़ी रखते हैं तो पैदल चलने वाले जब इधर – उधर चलने लगेंगे, जिससे कि दुर्घटनाओं का चान्स बढ़ जाता हैं।   इसलिए इस नियम को जाने, समझे और ज़ेबरा क्रॉस के जो नियम है उसका पालन करें और पैदल चलने वालों को उनके अधिकार से वंचित ना करें। आगे बढ़ते हुए हम लोगों ने स्वच्छता अभियान को लेकर शहर भर में एक बड़ा अभियान चलाया जिसमें शहर के सभी सामाजिक संगठनों को बुलाकर सारे के साथ मिलकर क्लीन जमशेदपुर क्लीन नामक अभियान की शुरुआत की जिसके जरिए शहर भर में स्वच्छता अभियान को बल दिया गया जोर दिया गया। हमने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए ट्रिपल जे वीमेंस पावर की स्थापना की जिसके जरिए हम महिलाओं को सशक्त बनाने का प्रयास कर रहे हैं जिसके द्वारा महिलाओं को महिलाओं के अधिकारों की जानकारी दी जा रही है ताकि महिलाएं खुद-ब-खुद आगे आकर अपने प्रॉब्लम्स अपने इशू को खुद देख सके उसे किसी के ऊपर डिपेंड ना होना पड़े। साथ ही हमने जागो जमशेदपुर जागो द्वारा संचालित कपड़ा बैंक की स्थापना की इस बैंक के जरिए हमने जमशेदपुर शहर से अनुरोध किया कि उनके पास जो भी बचे हुए कपड़े हैं जिन्हें कोई यूज़ में नहीं लाते हैं जो ऐसे ही कबर्ड पर पड़ा हुआ है अलमारी में पड़ा हुआ है जिसे हम यूज नहीं करते हैं ऐसे कपड़ों को वह जागो जमशेदपुर जागो द्वारा संचालित कपड़ा बैंक को दे दें हम उस कपड़े को कपड़ा बैंक के द्वारा जो समाज के जो निचले स्तर हैं उन को मजबूत करने का प्रयास करेंगे उन्हें यह कपड़ा प्रदान करा कर ।।
हमने सड़क सुरक्षा के ऊपर ट्रिपल राइडिंग जो लोग गाड़ियां चलाते हैं तेज गति में गाड़ियां चलाते हैं उन लोगों को ट्रैफिक कानून की जानकारी देते हुए लोगों को लगातार जागरुक कर रहे हैं यह हमारा मूलभूत कार्यक्रम है जिसके जरिए हम समाज को जगाना चाहते हैं कि वह ट्रैफिक नियम का पालन करें ताकि दुर्घटनाएं कम हो और जान-माल की नुकसान कम हो। हमने लोगों को सोशल नेटवर्किंग के माध्यम से भी शहर में आए दिन जो अफवाहें लगातार फैलती रहती हैं उन्हें भी अपने स्तर से कम करने का प्रयास किया हमने लोगों को समझाया कि वह जो भी मैसेज उनके पास आए उस मैसेज को पूरा जांच करें जहां से आया है उनकी जांच करें पूरा सत्यापन करने के बाद ही इस मैसेज को आगे बढ़ाएं ताकि हमारा किया हुआ एक गलती किसी के जीवन पर सारे सिस्टम को प्रभावित कर सकता है तो हमारा यह भी एक मुख्य अभियान है लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से साथ ही साथ आने वाले समय में हमारे पास कई ऐसे कार्यक्रम जो तैयार हैं जिसे हम सोसाइटी को हम लोग जल्द से जल्द तैयार करके देंगे ताकि सोसाइटी को और मजबूत कर सके। विमेन राइट्स, चाइल्ड राइट्स, ह्यूमन राइट्स के बारे में आज समाज के अंदर में एक भ्रम सा फैला हुआ है लोगों के पास इसकी जानकारियां नहीं है ऐसे में ऐसे में लोग अपने राइट्स को नहीं समझ पाते हैं जिस कारण से उनका शोषण होता है हमारा सबसे मुख्य कार्यक्रम जागो जमशेदपुर जागो यही करने जा रही है कि समाज में जो लोग अपने अधिकारों को नहीं जानते हैं उनके अधिकारों को हम जागो जमशेदपुर जागो के माध्यम से उनको जागरुक करेंगे उनको बताएंगे उनको पढ़ाएंगे, ताकि वह अपने अधिकारों को जान सकें समझ सकें कि संविधान में देश के कानून में किसको क्या अधिकार प्राप्त हैं।।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More