कुंतलेश पांडेय
कोडरमा:झुमरी तिलैया नगर परिषद में प्लास्टिक के ऊपर लगे प्रतिबंध को देखते हुए सिटी मिशन मैनेजर राजन कुमार और उनके साथ लखन कुमार सिंह तथा प्रवेश कुमार पांडे के द्वारा मार्केट में औचक निरिक्षण किया गया ।इसके तहत राजन कुमार द्वारा मार्केट में ग्राहकों से अनुरोध किया गया कि अपने शहर को साफ रखना है तो इसमें हर एक आदमी की जिम्मेवारी बनती है और वो इस कार्य में सहयोग दें और उन्होंने अनुरोध किया कि दुकानदार और ग्राहक दोनों ही जुट का थैला और कपड़े के छैला का प्रयोग करने की कोशिश करें जिस से कम प्लास्टिक का इस्तेमाल होगा और हमारा शहर साफ सुथरा रहेगा ।साथ उन्होंने चेतावनी भी दी कि अगर प्लास्टिक थैला का उपयोग करने पर 600 रुपये जुर्माना भी लिया जाएगा ।
बताते चले कि पिछले कुछ दिनों से दुकानदारो से 600 रुपये का जुर्माना लिया गया है
Comments are closed.