आरा।
दानापुर रेल मंडल के आरा रेलवे स्टेशन पर महानंदा व अर्चना एक्सप्रेस ट्रेनों पर इंटर के परीक्षार्थियों ने जमकर रोड़ेबाजी की. इस घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया और कई यात्रियों को छात्रों द्वारा चलाए गए ईंट-पत्थर से चोट भी लगी. बाद में काफी मशक्कत से छात्रों को शांत किया गया और दोनों ट्रेनें खुलीं. इसमें 30 से 35 यात्री चोटिल हो गये हैं. घायलों में पटना के भी कई यात्री शामिल हैं।
बताया जाता है कि इंटरमीडिएट के खराब रिजल्ट को लेकर छात्रों ने मंगलवार की सुबह महानंदा एवं अर्चना एक्सप्रेस पर अपना गुस्सा उतारा. करीब 20 मिनट तक छात्रों का उत्पात आरा स्टेशन पर जारी रहा. अफरातफरी के माहौल से कुछ पल के लिए तो पुलिस भी सकते में आग यी थी. लेकिन आनन फानन में पुलिसवाले हरकत में आए और उन्होंने उपद्रवियों को खदेड़ने के लिए लाठियां बरसानीं शुरू कर दीं.अप मेन लाइन पर महानंदा एक्सप्रेस पहले से खड़ी थी. इसी दौरान इंटर के परीक्षार्थियों ने हंगामा मचा दिया और खराब रिजल्ट का हवाला देते हुए जमकर रोड़ेबाजी शुरू कर दी. इसके कारण महानंदा एक्सप्रेस में बैठे यात्रियों को चोटे आयीं. इसके साथ ही पीछे अप से जाती हुई अर्चना एक्सप्रेस ट्रेन में भी पथराव कर करीब 30 से 35 यात्रियों को जख्मी कर दिया. सबसे ज्यादा अर्चना एक्सप्रेस ट्रेन के एस वन बोगी में बैठे यात्रियों को चोटें आयीं हैं.
Comments are closed.