किशोर कुमार.
मधुबनी.
दरभंगा जिला के मुर्तुजापुर के स्थायी निवासी व झंझारपुर में रेल ट्रैफिक इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत रमानन्द लाल दास का सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गयी । मधुबनी नगर थाना क्षेत्र के रहिका प्रखंड के विरसायर चौक पर सोमवार सायं लगभग 08 बजे तीव्र गति से दरभंगा की ओर जा रही एक सिटी राईड बस ने बाईक सवार रेल कर्मी को धक्का मार दिया। जिससे घटनास्थल पर ही इनकी मृत्यू हो गयी। रेलकर्मी ड्यूटी से वापस मधुबनी न्यू चकदह अवस्थित अपने आवास पर वापस जा रहे थे।मोटरसाइकिल का न. Bring 32 G 2204 H. है! स्थानीय लोगों के सहयोग से मृतक को मधुबनी सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिये भेजा जा रहा है।
Comments are closed.